वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
27-Apr-2025 08:28 PM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar Crime News: जमुई पुलिस की सूझबूझ से झारखंड के दुमका जिले से अपहृत लड़के को जमुई पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि दुमका जिले के सलजोरा बंदरी गांव से एक लड़का जिसका नाम गौतम कुमार उर्फ पप्पू है, उसका कुछ अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. उक्त बालक की सकुशल बरामदगी के लिए दुमका पुलिस ने जमुई एसपी से संवाद स्थापित किया. जिसके बाद जमुई एसपी मदन आनंद ने त्वरित कारवाई करते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में SIT का गठन किया.
कल एसपी को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर एसडीपीओ सतीश सुमन, बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव एवं टेक्निकल सेल के जवानों द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के सुगुआ महुआ गांव के समीप जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में ही अपहृत लड़के गौतम कुमार को घायलावस्था में बरामद कर लिया गया.
इस दौरान भाग रहे अपहरणकर्ताओं में से तीन को जमुई पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रताप कुमार दास, सुबोध कुमार यादव, विकास कुमार यादव के रूप में हुई है. सभी बरहट प्रखंड, जमुई जिले के निवासी हैं. उनके अलावा तीन से चार अपराधी जंगली इलाके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश में सघन छापेमारी अभियान जमुई पुलिस द्वारा चलाई जा रही है.
इस बारे में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा है कि यह उत्कृष्ट कार्य जमुई पुलिस द्वारा बेहद कम समय में किया गया है एवं इसे जमुई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. साथ ही अपहृत लड़के का इलाज भी जमुई अस्पताल में कराया जा रहा है और जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर अपहृत लड़के को दुमका पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
शेष अपहरणकर्ताओं की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी टीम में एडीपीओ सतीश सुमन, बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, टेक्निकल सेल के जवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.