ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar Crime News: गिरफ्त में आया इनामी बदमाश वीरप्पन, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: एक लाख का इनामी कुख्यात सुभाष उर्फ वीरप्पन अपराधी जमुई में गिरफ्तार हो गया, पुलिस ने पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद किया.

Bihar Crime News

18-Apr-2025 05:58 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले में दहशत का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार उर्फ वीरप्पन को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना पुल के पास उस वक्त हुई जब वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमुई पहुंचा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।


वीरप्पन पर हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट सहित 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और बिहार सरकार ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जिला पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि वीरप्पन को लाल रंग की चार पहिया गाड़ी से रेलवे स्टेशन की ओर जाते वक्त गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


एसपी ने बताया कि वीरप्पन की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसमें जिला आसूचना इकाई के साथ-साथ विशेष बल के जवान भी शामिल थे। सुभाष उर्फ वीरप्पन का नाम इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से सक्रिय आपराधिक गिरोह का सरगना था और झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में उसकी गतिविधियां फैली हुई थीं। वह व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने, ठेकेदारों को धमकाने, और राजनीतिक संरक्षण में अपराध को अंजाम देने के लिए कुख्यात था।


इस गिरफ्तारी से जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है। वीरप्पन की गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अब इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी।


पुलिस अब वीरप्पन से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि वीरप्पन की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य आपराधिक कड़ियाँ सामने आ सकती हैं।