ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar Crime News: प्रेमी बना हैवान ! लापता युवती की हत्या का खुलासा, धोखा देने पर गला दबाकर मौत के घाट उतरा

Bihar Crime News: गोपालगंज में पांच दिन से लापता युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी ने शक के चलते युवती की गला दबाकर हत्या की और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया.

Bihar Crime News

30-Apr-2025 09:19 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले में पांच दिन से लापता युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया था।


यह दिल दहला देने वाली वारदात सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव से जुड़ी है, जहां का मुख्य आरोपी बृजकिशोर राम है। मृतका और आरोपी के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में उनके रिश्तों में खटास आ गई थी। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और युवक से बात कर रही है, जिससे नाराज होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।


पुलिस के अनुसार, आरोपी बृजकिशोर राम ने 20 अप्रैल को अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तेजाब से उसका चेहरा जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।


हत्या के बाद आरोपी ने युवती का मोबाइल फोन तोड़ कर गांव के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने तकनीकी जांच और मैनुअल इनपुट के आधार पर मोबाइल बरामद कर लिया है, जो इस केस में अहम सबूत साबित हुआ।


घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। एसआईटी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर बृजकिशोर राम और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।


यह मामला तब सामने आया जब 25 अप्रैल को बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव में झाड़ियों से युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि हत्या कई दिन पहले की गई थी।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण गला दबाना ही है, और चेहरे पर तेजाब डालने की पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तेजाब के स्रोत की भी जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट - नमो नारायण मिश्रा