Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच
21-Apr-2025 04:39 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। डेड बॉडी पर चाकू से हमले के 12 निशान मिले हैं। मृतक का शव गांव से कुछ दूरी पर खेत में मिला है। यह घटना गया के सिंहपुर-फारम की है। सूचना के मुताबिक, मृतक 18 अप्रैल को चेन्नई से बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था।
मृतक के शरीर पर चाकू से किए गए 12 से अधिक वार के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान सोनू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वह 18 अप्रैल को चेन्नई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था। 19 अप्रैल को उसकी बहन की शादी थी और 22 अप्रैल को उसकी भतीजी की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन इस जश्न से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे तक सोनू घर पर मौजूद था, इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। जब वह रातभर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद मिला, तो घरवालों ने सोचा कि वह थककर किसी परिचित के यहां सो गया होगा। लेकिन सोमवार सुबह जब गांव के पास खेत में शव मिला, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, और गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना की क्रूरता को देखकर पुलिस हत्या को सुनियोजित मान रही है।
गांव में सोनू नाम के दो युवक हैं। जानकारी के अनुसार, दूसरे सोनू कुमार का पास के गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। घटना से ठीक एक दिन पहले वह लड़की को अपने घर ले आया था, जिस पर जमकर विवाद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे गलत पहचान या इसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद कारण हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सोनू ठाकुर को गलती से तो नहीं मार दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके।
एसडीपीओ ने बताया कि "हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।" वहीं, इस निर्मम हत्या से गांव में गहरा मातम है। शादी के माहौल में ग़म का साया छा गया है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है, और लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।