ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar crime News : मोतिहारी में प्रेम प्रसंग बना खूनी विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या ,18 जून को थी शादी तय

Bihar crime News : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की इसी साल जून में शादी तय थी।

मोतिहारी हत्या, प्रेम प्रसंग हत्या, मुस्तफा अंसारी, रघुनाथपुर वारदात, मोतिहारी न्यूज़, चंपारण क्राइम, चाकू से हत्या, शादी से पहले हत्या, मोतिहारी पुलिस, पूर्वी चंपारण, प्रेमी की हत्या, Motihari murder

26-Apr-2025 07:54 AM

By First Bihar

Bihar crime News : पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना वार्ड नंबर 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की है।


पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। मृतक मुस्तफा, रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी का बेटा था। बताया जा रहा है कि उसकी शादी इसी साल 18 जून को सुंदरपुर, बजरिया थाना क्षेत्र में तय थी और घर में शादी की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शी भाई ने देखा हत्या का मंजर


मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया, “मैं घर लौट रहा था, तभी देखा कि मेरे भाई की स्कूटी किनारे खड़ी है और उस पर चावल का बोरा रखा है। पास जाने पर देखा कि सुधीर साहनी उस पर चाकू से हमला कर रहा है। मुझे रोकने की कोशिश करने पर उसने मुझ पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और आरोपी मौके से फरार हो गया।”

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह


पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी से था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। करीब दस दिन पहले सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।


पिता की पीड़ा,अगर पता होता...

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे भोला अंसारी ने रोते हुए कहा, “अगर मुझे जरा भी अंदेशा होता कि मेरा बेटा मारा जाएगा, तो मैं उसे अकेले नहीं भेजता। वो मेरे कहने पर ही चावल लेकर लौट रहा था, और उसी दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया।”


पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SIT गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकर ने बताया कि विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकर ने कहा कि “जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केस की हर पहलू से जांच की जा रही है।”वहीँ  मृतक के पिता भोला अंसारी का कहना है कि “मुझे नहीं पता था, मेरा बेटा मारा जाएगा। उसका घर बसने वाला था… सब खत्म हो गया।”