वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
04-May-2025 02:39 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता महिला की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को बोरी में भरकर मझरिया मन के पास दो फीट पानी के नीचे जमीन में दबा दिया गया। यह वारदात आज यानि रविवार को तब उजागर हुई जब पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इलाके से शव बरामद किया।
मृतका की पहचान मझरिया शेख वार्ड-5 निवासी सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। प्रमिला की शादी छह साल पहले सनोज से हुई थी और उसे एक पांच वर्षीय पुत्र भी है। उसका मायका हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में है, जो मझौलिया थाना क्षेत्र में ही आता है। रविवार तड़के करीब तीन बजे प्रमिला के मायके में एक फोन कॉल आया, जिसमें ससुराल वालों ने उसे "गायब" बता दिया। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो प्रमिला वहां नहीं थी। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह दो दिनों से दिख नहीं रही थी, जिससे संदेह और गहराया।
मामले की जानकारी मिलने पर मझौलिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लिया। प्रारंभ में वह पुलिस को भटकाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को करीब दो घंटे तक कई जगह घुमाने के बाद मनोज की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। प्रमिला के शव को एक बोरी में भरकर मझरिया मन क्षेत्र में दो फीट पानी के नीचे जमीन में दफनाया गया था। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या दो दिन पहले की गई थी।
हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में दहेज की मांग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बताया जा रह है कि 5 मई को मृतका की ननद की शादी तय थी। शादी के एक दिन पहले विवाहिता का शव बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने कहा, "महिला का शव बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।" पीड़िता के मायके वाले इस मामले में सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की अपील की है।