RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
04-May-2025 02:39 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय विवाहिता महिला की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को बोरी में भरकर मझरिया मन के पास दो फीट पानी के नीचे जमीन में दबा दिया गया। यह वारदात आज यानि रविवार को तब उजागर हुई जब पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इलाके से शव बरामद किया।
मृतका की पहचान मझरिया शेख वार्ड-5 निवासी सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। प्रमिला की शादी छह साल पहले सनोज से हुई थी और उसे एक पांच वर्षीय पुत्र भी है। उसका मायका हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में है, जो मझौलिया थाना क्षेत्र में ही आता है। रविवार तड़के करीब तीन बजे प्रमिला के मायके में एक फोन कॉल आया, जिसमें ससुराल वालों ने उसे "गायब" बता दिया। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो प्रमिला वहां नहीं थी। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह दो दिनों से दिख नहीं रही थी, जिससे संदेह और गहराया।
मामले की जानकारी मिलने पर मझौलिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लिया। प्रारंभ में वह पुलिस को भटकाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को करीब दो घंटे तक कई जगह घुमाने के बाद मनोज की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। प्रमिला के शव को एक बोरी में भरकर मझरिया मन क्षेत्र में दो फीट पानी के नीचे जमीन में दफनाया गया था। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या दो दिन पहले की गई थी।
हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में दहेज की मांग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बताया जा रह है कि 5 मई को मृतका की ननद की शादी तय थी। शादी के एक दिन पहले विवाहिता का शव बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने कहा, "महिला का शव बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।" पीड़िता के मायके वाले इस मामले में सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की अपील की है।