वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
22-Apr-2025 07:38 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रस्सियों से बंधा हुआ दोनों भाई का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड स्थित हरपुर गांव के निकट एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे खेत में सोमवार यानि 21 अप्रैल की शाम दोनों भाई के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रस्सियों से बंधे हुए थे और प्लास्टिक की पॉलिथीन में लिपटे हुए थे, जिससे प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों की बेरहमी से हत्या करने के बाद शवों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना और सिंघौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वरीय पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का निर्देश दिया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों मृतक भाई है। अमन का उम्र 19 वर्ष है तो वही चमन का उम्र 15 वर्ष है। मृतक के पिता विपिन चौधरी ने बताया कि दोनों भाई अमन कुमार और चमन कुमार अपने घर से रविवार के दिन 10 बजे स्विफ्ट गाड़ी से हसनपुर के लिए निकला। हसनपुर के रहने वाला दोस्त मुरारी के घर पर फोर व्हीलर छोड़ दिया। अमन कुमार इंटर का छात्र था, इस बार BA पार्ट 1 में एडिशन कराता, नाबालिक के उम्र में अमन एक बार हथियार प्रदर्शन करने के मामले में जेल भी गया था, जब वो 14 वर्ष का था तब, वही चमन कुमार अभी मेट्रिक पास कर इंटर में गया है।
एसपी ने बताया है कि जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने एक बाइक को भी जप्त किया है। उन्होंने बताया कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को सुनसान इलाके में लाकर ठिकाने लगाया गया है ताकि पहचान न हो सके। इसके अलावा गहनता से जांच की जा रही है ताकि दोषी को पकड़ा जा सके।
पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे स्पष्ट हो सके कि कितने लोग शामिल है?