Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच Patna News: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर हुए खाक; शॉर्ट सर्किट की आशंका Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश
22-Apr-2025 07:38 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रस्सियों से बंधा हुआ दोनों भाई का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड स्थित हरपुर गांव के निकट एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे खेत में सोमवार यानि 21 अप्रैल की शाम दोनों भाई के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रस्सियों से बंधे हुए थे और प्लास्टिक की पॉलिथीन में लिपटे हुए थे, जिससे प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों की बेरहमी से हत्या करने के बाद शवों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना और सिंघौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वरीय पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का निर्देश दिया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों मृतक भाई है। अमन का उम्र 19 वर्ष है तो वही चमन का उम्र 15 वर्ष है। मृतक के पिता विपिन चौधरी ने बताया कि दोनों भाई अमन कुमार और चमन कुमार अपने घर से रविवार के दिन 10 बजे स्विफ्ट गाड़ी से हसनपुर के लिए निकला। हसनपुर के रहने वाला दोस्त मुरारी के घर पर फोर व्हीलर छोड़ दिया। अमन कुमार इंटर का छात्र था, इस बार BA पार्ट 1 में एडिशन कराता, नाबालिक के उम्र में अमन एक बार हथियार प्रदर्शन करने के मामले में जेल भी गया था, जब वो 14 वर्ष का था तब, वही चमन कुमार अभी मेट्रिक पास कर इंटर में गया है।
एसपी ने बताया है कि जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने एक बाइक को भी जप्त किया है। उन्होंने बताया कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को सुनसान इलाके में लाकर ठिकाने लगाया गया है ताकि पहचान न हो सके। इसके अलावा गहनता से जांच की जा रही है ताकि दोषी को पकड़ा जा सके।
पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे स्पष्ट हो सके कि कितने लोग शामिल है?