बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
11-May-2025 12:00 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
मृतक की पहचान दिलावरपुर निवासी प्रेम प्रकाश सिंह (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी रामवृक्ष सिंह के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश एक निजी संगठन चलाते थे और रोज की तरह पैसे की वसूली कर अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके सगे बड़े भाई ने गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के दौरान प्रेम प्रकाश को उनके पैर में गोली मारी गई थी। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रकाश की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक छोटा बच्चा भी है। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने हाजीपुर-महनार रोड को पानापुर के पास जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और ट्रैफिक सामान्य कराया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने विकराल रूप लेकर हत्या का रूप ले लिया। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। बिदुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हम हत्या के इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पारिवारिक विवादों का समय रहते समाधान न होने पर वे खतरनाक मोड़ ले सकते हैं।