ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश

Bihar Crime News: इस लावारिस शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इसकी हत्या कर बॉडी को यहाँ फेंक दिया हो, युवक की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष तक की हो सकती है. संभव है कि यह हत्या 2-3 दिन पहले की गई है.

Bihar Crime News

23-Apr-2025 07:55 PM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, सहरसा-बरियाही मुख्य मार्ग में सड़क किनारे एक युवक का शव लावारिस अवस्था में पड़ा मिला है। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गयी है। सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव को सड़क के किनारे फ़ेंक दिया। हालांकि, पुलिस तमाम बिंदुओं पर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।


बात फैलने पर सड़क किनारे शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि डायल 112 की टीम को पहले स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सदर थाने को जानकारी दी। अज्ञात युवक की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष की बताई जा रही है। 


बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मौत करीब दो दिन पहले हुई हो. युवक का शव फुला हुआ है। अज्ञात शव को देखकर लगता है कि उसकी हत्या कर बॉडी को यहां डंप किया गया हो। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। इधर आसपास के लोग भी शव को देखकर उसकी पहचान करने में लगे हैं, लेकिन देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता कि वह इस इलाके के आसपास का रहने वाला है।


पुलिस ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि बीते दिन भी एक युवक को गोली मारी गई थी, जिसकी ईलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है।