ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

Bihar Crime News: अंशु कुमार के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. अब उसके जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, इस घटना के बाद लोगों का ‘दोस्ती’ शब्द से विश्वास उठ गया है. पुलिस की जांच में सामने आई हैरान करने वाली बातें.

Bihar Crime News

29-Apr-2025 09:49 PM

By Sonty Sonam

Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ आ रही है, जहां, टाउन थाना क्षेत्र के विजयनगर हरिजन टोला निवासी 16 वर्षीय अंशु कुमार की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शहर के गांधी चौक से कटोरिया स्टैंड रोड़ में वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाने वाला अंशु सोमवार से ही लापता था. मंगलवार को उसका शव अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित झरना पहाड़ के झाड़ियों से बरामद हुआ.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. मृतक अंशु कुमार अपने भाई अभिषेक कुमार के साथ वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाता था. उसके पिता नंदलाल दास की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. अंशु के घर में उसकी मां सावित्री देवी और भाई ही थे, जबकि तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. बताया गया कि रविवार को अंशु की मां एक रिश्तेदार के यहां छठी के कार्यक्रम में गई हुई थीं.


इस दिन दोनों भाइयों ने दोपहर में ही दुकान बंद कर दी थी. इसी मोहल्ले में स्थित एक अन्य दुकान में काम करने वाला राहुल कुमार अंशु का मित्र था. दोनों की दोस्ती गहरी थी, लेकिन कुछ दिन पहले उनके बीच कहा-सुनी हो गई. मृतक के स्वजनों का कहना है कि यह विवाद राहुल के शराब कारोबार से जुड़ा था. अंशु ने राहुल की शराब की हेरा-फेरी का विरोध किया था, जिससे दोनों के बीच तनातनी हो गई. इसके बावजूद राहुल ने पुरानी दोस्ती को फिर से जोड़ने का बहाना बनाकर अंशु को घूमने के लिए झरना पहाड़ चलने को कहा.


राहुल के साथ मुर्गीडीह निवासी टिंकू यादव और बौंसी थाना के फागा निवासी मनोज कुमार झा भी थे. तीनों अंशु को बहला-फुसलाकर पहाड़ पर ले गए और फिर वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इधर अंशु के लापता होने पर परिजनों ने टाउन थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी.


परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया और शव का पता बताया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ से उपजे विवाद और रंजिश का लग रहा है. मृतक पर आरोपी राहुल की बहन के साथ अभद्र व्यवहार और टिप्पणी करने का भी आरोप है. हालांकि, शराब कारोबार में संलिप्तता से पुलिस ने इनकार किया है.


पुलिस राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. अंशु इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुआ था. पिता की मृत्यु के बाद वह भाई के साथ मिलकर परिवार चलाने में मदद करता था. उसकी हत्या की खबर सुनते ही मां सावित्री देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.