वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
29-Apr-2025 09:49 PM
By Sonty Sonam
Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ आ रही है, जहां, टाउन थाना क्षेत्र के विजयनगर हरिजन टोला निवासी 16 वर्षीय अंशु कुमार की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शहर के गांधी चौक से कटोरिया स्टैंड रोड़ में वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाने वाला अंशु सोमवार से ही लापता था. मंगलवार को उसका शव अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित झरना पहाड़ के झाड़ियों से बरामद हुआ.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. मृतक अंशु कुमार अपने भाई अभिषेक कुमार के साथ वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप नाश्ते की दुकान चलाता था. उसके पिता नंदलाल दास की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. अंशु के घर में उसकी मां सावित्री देवी और भाई ही थे, जबकि तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. बताया गया कि रविवार को अंशु की मां एक रिश्तेदार के यहां छठी के कार्यक्रम में गई हुई थीं.
इस दिन दोनों भाइयों ने दोपहर में ही दुकान बंद कर दी थी. इसी मोहल्ले में स्थित एक अन्य दुकान में काम करने वाला राहुल कुमार अंशु का मित्र था. दोनों की दोस्ती गहरी थी, लेकिन कुछ दिन पहले उनके बीच कहा-सुनी हो गई. मृतक के स्वजनों का कहना है कि यह विवाद राहुल के शराब कारोबार से जुड़ा था. अंशु ने राहुल की शराब की हेरा-फेरी का विरोध किया था, जिससे दोनों के बीच तनातनी हो गई. इसके बावजूद राहुल ने पुरानी दोस्ती को फिर से जोड़ने का बहाना बनाकर अंशु को घूमने के लिए झरना पहाड़ चलने को कहा.
राहुल के साथ मुर्गीडीह निवासी टिंकू यादव और बौंसी थाना के फागा निवासी मनोज कुमार झा भी थे. तीनों अंशु को बहला-फुसलाकर पहाड़ पर ले गए और फिर वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इधर अंशु के लापता होने पर परिजनों ने टाउन थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी.
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया और शव का पता बताया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ से उपजे विवाद और रंजिश का लग रहा है. मृतक पर आरोपी राहुल की बहन के साथ अभद्र व्यवहार और टिप्पणी करने का भी आरोप है. हालांकि, शराब कारोबार में संलिप्तता से पुलिस ने इनकार किया है.
पुलिस राहुल कुमार के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. अंशु इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुआ था. पिता की मृत्यु के बाद वह भाई के साथ मिलकर परिवार चलाने में मदद करता था. उसकी हत्या की खबर सुनते ही मां सावित्री देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.