ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

Bihar Crime News: देवर-भाभी ने खेला खूनी खेल, प्यार में रोड़ा बन रहे बड़े भाई की छोटे ने सुपारी देकर करा दी हत्या

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम से चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर-भाभी के खूनी खेल का खुलासा पुलिस ने किया है.

Bihar Crime News

11-May-2025 05:30 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम से चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर-भाभी के खूनी खेल का खुलासा पुलिस ने किया है। दरअसल, सासाराम के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में बीते सप्ताह एक चौकीदार के बेटे अभिनंदन पासवान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है और इस वारदात से जुड़े कुछ चौंकाने वाले तथ्यों का भी खुलासा किया है।


सासाराम के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अभिनंदन पासवान की हत्या का मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ था। घटना के बाद तिलौथू थाना पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक की पहली पत्नी रविता कुमारी और छोटे भाई अभिमन्यु पासवान के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अभिमन्यु की शादी होने वाली थी, लेकिन वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। वहीं, उसका बड़ा भाई अभिनंदन चाहता था कि उसकी शादी हो, ताकि उसकी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध खत्म हो जाए।


सूत्रों के अनुसार, यह समस्या इस हद तक बढ़ी कि रविता कुमारी और अभिमन्यु ने मिलकर अपने ही परिवार के सदस्य, यानी अभिनंदन पासवान की हत्या की साजिश रच डाली। घटना की सुबह, जब अभिमन्यु का तिलक समारोह होने वाला था, उसी दिन अभिनंदन की हत्या को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या में उपयोग किया गया देसी कट्टा और एक बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपितों में चोरकप गांव के निखिल कुमार उर्फ निखिल सरकार, इटवा के आनंद शर्मा का पुत्र अंकित कुमार शर्मा और रंगीला साहू का पुत्र विकास कुमार शामिल हैं।


पुलिस के मुताबिक, हत्या की योजना के पीछे दो लाख रुपये की सुपारी का मामला भी सामने आया है। मृतक की पत्नी और भाई ने इन अपराधियों को सुपारी दी थी, ताकि हत्या को अंजाम दिया जा सके। इन दोनों आरोपितों को दो लाख रुपये की राशि दी गई थी। एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा मोबाइल सीडीआर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हुआ। पुलिस टीम, जिसमें एएसपी कोटा किरण के नेतृत्व में जांच की गई, ने तत्परता से मामले का पर्दाफाश किया और सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया।


अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतक अभिनंदन पासवान की हत्या में शामिल सभी आरोपितों ने पूरी योजना को बहुत ही सावधानी से अंजाम दिया। यह हत्या एक गहरी साजिश का हिस्सा थी, जो अंततः अपराधियों के पकड़े जाने के बाद साकार हो सकी। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हत्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। वे यह जानकर चौंक गए कि एक परिवार के लोग इतने गहरे अपराध में शामिल हो सकते हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सफलता के बाद इस जघन्य हत्या के मामले में पूरी तरह से न्याय की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।