ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

मुंहबोले मामा के लिए पति को छोड़ने को तैयार हो गई बीवी, बोलीं..मुझसे अलग नहीं हुए तो मारकर ड्रम में फेंक दूंगी

मेरठ के सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर एक दिल दहला देने वाली घटना भागलपुर में सामने आई है। पत्नी की धमकी से परेशान होकर एक युवक ने शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने उसकी जान तो बचा ली।

BIHAR POLICE

23-Apr-2025 03:43 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: मेरठ में सौरभ हत्याकांड जबसे हुआ है, तब से यूपी में इस तरह की घटनाएं ज्यादा बढ़ गयी है। आए दिन पति-पत्नी और वो का मामला सामने आ रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोग कहने लगे हैं कि हमारा समाज कहां जा रहा है। एक सभ्य समाज में इन सब बातों की कल्पना नहीं की जा सकती। एक सभ्य समाज के लिए यह सब शोभा नहीं देती है। लेकिन यूपी की घटनाओं को देखकर अन्य प्रदेशों में इस तरह के केसेज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आई है जहां पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। 


इस मामले के बारे में आप जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां पति-पत्नी के बीच में एक मुंहबोला मामा आ गया है। जिससे पत्नी बेइंतहा मोहब्बत करती है। मुंहबोले मामा के लिए वो पति को भी त्यागने के लिए तैयार हो गयी है। वह पति को धमकी देती है कि यदि अलग होने से मना करोगे तब तुम्हे मारकर ड्रम में फेंक दूंगी जैसा यूपी में हुआ था। ब्लू ड्रम मर्डर केस से प्रेरित होकर पत्नी ने यह धमकी अपने पति को दी। पत्नी की इस करतूत से आहत पति ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी जान बचाई। मेरठ के चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की भयावहता अब बिहार के भागलपुर में भी देखने को मिली है। यहां अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने अपनी पत्नी की कथित धमकी से परेशान होकर शहर के बीचो बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। यह घटना शहर में सनसनी फैलाने के लिए काफी थी, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने शैलेंद्र को बचा लिया।


क्या है मामला?

शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा के साथ प्रेम संबंध है, और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था।


शैलेंद्र के अनुसार, प्रियंका ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने तलाक नहीं लिया या अलग होने से इनकार किया, तो उसका अंजाम मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस जैसा होगा। प्रियंका ने बाकायदा वह वीडियो शैलेंद्र को दिखाया और कहा कि उसे भी मारकर ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया जाएगा।


तीन बच्चों का पिता, समझौता चाहता था पति

तीन बच्चों के पिता शैलेंद्र साह ने बताया कि वह अपने परिवार को टूटने से बचाना चाहता था। उसने हाल ही में कचहरी चौक पर प्रियंका से मुलाकात कर सुलह की कोशिश भी की थी, लेकिन प्रियंका उससे बात करने को तैयार नहीं हुई और वहां से भाग गई। पति को लेकर बढ़ती आशंकाओं और मानसिक तनाव से टूट चुके शैलेंद्र ने मंगलवार को शहर के एक व्यस्त चौक पर खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। सौभाग्य से, मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लाइटर छीन लिया और उसकी जान बचा ली।


पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शैलेंद्र को फिलहाल थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, शैलेंद्र ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई, तो उसकी हत्या की जा सकती है।


सवालों के घेरे में वैवाहिक संबंध और कानून व्यवस्था

यह मामला न केवल वैवाहिक संबंधों की जटिलताओं को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सोशल मीडिया या खबरों के जरिये भय और अपराध की प्रेरणा दी जा सकती है। मेरठ के ब्लू ड्रम मर्डर केस की छाया अब अन्य शहरों तक पहुंचती दिख रही है।