ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar Crime News: बाइक के लिए महिला को दे दी सजा-ए-मौत, शव को जलाने जा रहे थे, तभी ग्रामीण ने खोल दी पोल

Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक महिला को सजा-ए-मौत दे दी. शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मायके वाले पहुंच गए और खूब हंगामा हुआ.

Bihar Crime News

25-Apr-2025 12:38 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। महिला की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने का भी प्रयास किया गया है। मायके वालों ने शव जलाने से रोका तो परिजनों एवं मायके वालों में हुई जमकर मारपीट। 


दरअसल, यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी टोला वार्ड नं 6 की है, जहां दहेज के लिए विवाहिता को हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे मायके वाले ने शव को जलाने से रोककर पुलिस को सूचना दी। जिसे परिजनों ने मायके वालों से मारपीट भी किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद ससुरालवाले घर में ताला लगाकर फरार हैं। 


मृतिका के पिता हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी रामानंद महतो ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी चम्पा कुमारी की मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी टोला वार्ड नं 6 निवासी माधो महतो के बेटे हरिरंजन महतो से किया था। ससुराल वाले हमेशा मेरी बेटी को बाइक के लिए प्रताड़ित किया करते थे। दो बच्चों को जन्म देने के बावजूद ससुरालवालों की करतूते कम नहीं हुईं।


गुरुवार की रात ससुरालवालों ने गाला दबाकर चंपा कुमारी की हत्या कर दी और शव को जलाने के लिए टायर, यूरिया और पेट्रोल आदि लेकर घर से एक किलोमीटर की दूरी पर अमवा नहर के पास ले कर गए थे, तभी गांव वालों ने चंपा के मायके वालों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो ससुरालवालों ने उनके साथ मारपीट की।


मारपीट करने के बाद ससुरालवाले शव को छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस फरार ससुरालवालों को तलाश कर रही है। उधर, मृतका के मायके वालों में बेटी की हत्या के बाद कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया