मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
11-May-2025 12:01 PM
By HARERAM DAS
Bihar Crime News: बेगूसराय में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। युवक का शव एक पुराने पुस्तकालय की छत पर पड़ा हुआ मिला है। घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाजीपुर पोखर के पास जीरो माइल रोड पर सड़क जाम कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के हाजीपुर वार्ड 12 की है।
मृतक की पहचान विशेश्वर साह के पुत्र राणा कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक जो टेंपू चलाता था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले मसलंदपुर एफसीआई के पास नाचने-गाने को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, और उनका मानना है कि इसी वजह से राणा की हत्या की गई है।
इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है और वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
वहीं गढ़हारा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वे पुलिस से नाराज हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। एसपी मनीष के निर्देश पर डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में गढ़हारा थाने की पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।