ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar police suicide: जहानाबाद पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से हड़कंप Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास

फर्जी ADM बनकर बिहार में घूम रहा था युवक, पुलिस से मांगी एस्कॉर्ट तो हुआ गिरफ्तार

भारत सरकार और अपर कलेक्टर लिखी गाड़ी से बिहार के पश्चिमी चंपारण में घूम रहा युवक खुद को मजिस्ट्रेट बता थानेदार से एस्कॉर्ट मांगने लगा। कहाकि मैं यूपी के लखीमपुर खीरी का ADM हूं। मुझे गांव जाना है एस्कॉर्ट का इंतजाम कीजिए। फिर क्या हुआ जानिए..

bihar

06-May-2025 06:54 PM

By First Bihar

WEST CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण के रामनगर थाने की पुलिस ने एक फर्जी एडीएम को पकड़ा है। जो खुद को मजिस्ट्रेट बता थानेदार से एस्कॉर्ट मांग रहा था। जिस कार से वो थाने में पहुंचा था उस पर भारत सरकार लिखा हुआ बोर्ड लगा रखा था। उसकी बातों को सुनकर थानेदार को शक हो गया जब उन्होंने आईकार्ड और दस्तावेज की जांच की तब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। 


खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बताने वाले एक युवक को रामनगर थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में हिरासत में ले लिया है। युवक सरकारी बोर्ड लगी कार में घूम रहा था और पुलिस से एस्कॉर्ट की मांग कर रहा था। उसकी हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया।


कार पर लगा था "भारत सरकार" और "अपर कलेक्टर" का बोर्ड

मामला 5 मई दिन मंगलवार की है जब यूपी के हरीनगर शुगर मिल कॉलोनी के रहने वाले जयशंकर झा अपनी कार पर "भारत सरकार" और "अपर कलेक्टर" लिखा बोर्ड लगाकर SDPO कार्यालय पहुंचा। वहां उसने खुद को लखीमपुर खीरी (यूपी) का एडीएम बताया और एएसपी से मिलने की इच्छा जाहिर की। एएसपी नहीं मिलने पर वह रामनगर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष से गांव जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग करने लगा।


थानाध्यक्ष को हुआ शक, मांगे गए दस्तावेज

रामपुर थाने के थानेदार ललन कुमार को युवक की बातों पर शक हुआ। उन्होंने जब उससे पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो युवक ने एक आई कार्ड दिखाया जिसमें उसका नाम और पद "एडीएम" लिखा था। दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में आई कार्ड फर्जी प्रतीत हुआ, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।


फर्जी दस्तावेज और गाड़ी भी जब्त

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ के दौरान ज्वाइनिंग लेटर और अन्य कागजात मांगा तब उसकी सत्यता की जांच की गयी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी दस्तावेज संदिग्ध और जाली पाये गये हैं। युवक के पास जो कार थी, उस पर "अपर कलेक्टर भारत सरकार" लिखा हुआ बोर्ड लगा था। गाड़ी के संबंध में पता चला कि वह युवक के पिता अभय कुमार झा की कार है, जो हरीनगर शुगर मिल में केन विभाग में पदाधिकारी हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।