ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

फर्जी ADM बनकर बिहार में घूम रहा था युवक, पुलिस से मांगी एस्कॉर्ट तो हुआ गिरफ्तार

भारत सरकार और अपर कलेक्टर लिखी गाड़ी से बिहार के पश्चिमी चंपारण में घूम रहा युवक खुद को मजिस्ट्रेट बता थानेदार से एस्कॉर्ट मांगने लगा। कहाकि मैं यूपी के लखीमपुर खीरी का ADM हूं। मुझे गांव जाना है एस्कॉर्ट का इंतजाम कीजिए। फिर क्या हुआ जानिए..

bihar

06-May-2025 06:54 PM

By First Bihar

WEST CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण के रामनगर थाने की पुलिस ने एक फर्जी एडीएम को पकड़ा है। जो खुद को मजिस्ट्रेट बता थानेदार से एस्कॉर्ट मांग रहा था। जिस कार से वो थाने में पहुंचा था उस पर भारत सरकार लिखा हुआ बोर्ड लगा रखा था। उसकी बातों को सुनकर थानेदार को शक हो गया जब उन्होंने आईकार्ड और दस्तावेज की जांच की तब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। 


खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बताने वाले एक युवक को रामनगर थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में हिरासत में ले लिया है। युवक सरकारी बोर्ड लगी कार में घूम रहा था और पुलिस से एस्कॉर्ट की मांग कर रहा था। उसकी हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया।


कार पर लगा था "भारत सरकार" और "अपर कलेक्टर" का बोर्ड

मामला 5 मई दिन मंगलवार की है जब यूपी के हरीनगर शुगर मिल कॉलोनी के रहने वाले जयशंकर झा अपनी कार पर "भारत सरकार" और "अपर कलेक्टर" लिखा बोर्ड लगाकर SDPO कार्यालय पहुंचा। वहां उसने खुद को लखीमपुर खीरी (यूपी) का एडीएम बताया और एएसपी से मिलने की इच्छा जाहिर की। एएसपी नहीं मिलने पर वह रामनगर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष से गांव जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग करने लगा।


थानाध्यक्ष को हुआ शक, मांगे गए दस्तावेज

रामपुर थाने के थानेदार ललन कुमार को युवक की बातों पर शक हुआ। उन्होंने जब उससे पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो युवक ने एक आई कार्ड दिखाया जिसमें उसका नाम और पद "एडीएम" लिखा था। दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में आई कार्ड फर्जी प्रतीत हुआ, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।


फर्जी दस्तावेज और गाड़ी भी जब्त

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ के दौरान ज्वाइनिंग लेटर और अन्य कागजात मांगा तब उसकी सत्यता की जांच की गयी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी दस्तावेज संदिग्ध और जाली पाये गये हैं। युवक के पास जो कार थी, उस पर "अपर कलेक्टर भारत सरकार" लिखा हुआ बोर्ड लगा था। गाड़ी के संबंध में पता चला कि वह युवक के पिता अभय कुमार झा की कार है, जो हरीनगर शुगर मिल में केन विभाग में पदाधिकारी हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।