Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ
08-Mar-2025 07:28 PM
By First Bihar
Women's Day Special: आज यानि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार के जमुई जिले की डीएम महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। दरअसल, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी और यूपीएससी में 68वीं रैंक लाने वाली अभिलाषा शर्मा जमुई जिले की पहली महिला डीएम हैं, जो सरकार की बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश करती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आईएएस अधिकारी अभिलाषा शर्मा ने अपना विचार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा है कि लड़कियों के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिसके सहारे महिला आगे बढ़ सकती हैं. सबसे ज्यादा जरुरी यह है महिलाओं में इच्छा शक्ति होनी चाहिए वह किसी चीज को ठान लें तो वह करके दिखा सकती है।
अभिलाषा शर्मा जमुई की पहली महिला डीएम है इससे पहले यहां पुरुष आईएएस को ही डीएम के रुप तैनात रहे है। अभिलाषा जमुई की 25वीं डीएम के पद पर कार्यरत है। जमुई की पहली आईएएस अधिकारी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। इनके पति अंकित शर्मा एक बिजनेसमैन हैं अभिलाषा शर्मा इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में उन्होंने यूपीएससी का पहला परीक्षा प्रयास किया था, जिसमें वह असफल हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करती रहीं। आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने 68वीं रैंक हासिल की।
अभिलाषा शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को देती हैं, जिन्होंने हमेशा साथ दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं अधिकारी बनने के बाद इन्होंने जमुई के विकास को लेकर लगातार प्रयास करती है। खास तौर पर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने कोशिश करती है। चाहे सरकारी कार्यालय में कर्मियों की कार्यशैली में सुधार करना हो या फिर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात हो। सभी मुद्दों पर ध्यान रखती है। अभिलाषा ने बताया कि सरकार के द्वारा जहां भी उनकी तैनाती की जाती है। वहां वह अपने लिए बेस्ट करना चैलेंज है। सरकार की कल्याणकारी योजना को आम जनता तक पहुंचाना लक्ष्य रहता है।
खासकर अभिलाषा महिला सशक्तिकरण पर फोकस करती है। उन्होंने महिला दिवस की शुभकमानाएं देते हुए कहा है कि एक महिला अगर पढ़ती है तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। महिलाओं में इच्छा शक्ति कम नहीं होनी चाहिए और उन्हें आगे बढ़ते रहना चाहिए। बस ठान लेने की जरूरत है, वह किसी से काम नहीं है। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता है। उसे अर्जित करके आगे बढ़ते जाना है जिससे आप कोई भी लड़ाई लड़ सकते हैं, तो सभी लड़कियों को संदेश रहेगा कि पढ़िए आगे बढिए, हर फील्ड में अच्छा स्कोप है। बस मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते जाना है।