ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar mining department : खान एवं भू-तत्व विभाग में सालों से जमे डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तबादला तय, इस दिन से लागू होगी नई नीति बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी: UPI के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, 60 लाख की ठगी का मामला Bihar News: 'अल्लावरू' की ऐसी दुर्दशा..? डर से पटना आने की सूचना ही नहीं दे रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी, एयरपोर्ट पर सिर्फ अध्यक्ष दिखे..खोजने पर भी नहीं मिले दूसरे नेता-कार्यकर्ता Patna NEET student death case : नीट छात्रा मामले में SIT और FSL की जांच तेज, ADG CID ने दिया बड़ा अपडेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और भूमि विवाद पर फोकस, समृद्धि यात्रा वाले जिलों में 15 वरिष्ठ अधिकारी तैनात; डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और भूमि विवाद पर फोकस, समृद्धि यात्रा वाले जिलों में 15 वरिष्ठ अधिकारी तैनात; डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar Doctor Jobs : बिहार में डॉक्टरों के लिए सरकारी नौकरी! 1445 पदों पर निकली वेकेंसी, इस तरह से करें अप्लाई Bihar Crime News: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत पांच जवान घायल

UPSC CDS Final Result 2025: UPSC ने जारी की CDS-I की अंतिम मेरिट लिस्ट, इतने अभ्यर्थियों का चयन

UPSC CDS Final Result 2025: UPSC ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है जिन्होंने इस परीक्षा के दोनों चरणों लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में हिस्सा लिया था।

UPSC CDS Final Result 2025

13-Oct-2025 02:41 PM

By First Bihar

UPSC CDS Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS-I) 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है जिन्होंने इस परीक्षा के दोनों चरणों लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू में हिस्सा लिया था। आयोग ने यह परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में जारी किया है, जहां उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।


365 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

UPSC की अधिसूचना के अनुसार, इस बार कुल 365 उम्मीदवारों ने अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) में जगह बनाई है। इन अभ्यर्थियों का चयन तीन प्रतिष्ठित रक्षा संस्थानों, भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून160वां डीई कोर्स, भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला, केरल


वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद (Pre-Flying Training Course)

में प्रवेश (admission) के लिए किया गया है।


इन अभ्यर्थियों ने न केवल कठिन लिखित परीक्षा पास की है, बल्कि SSB इंटरव्यू में भी अपनी योग्यता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। UPSC ने कहा है कि यह चयन रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया है।


रिक्तियों का विस्तृत विवरण

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) - कुल 100 सीटें, जिनमें से 13 सीटें NCC आर्मी विंग ‘C’ प्रमाणपत्र धारकों के लिए आरक्षित हैं।

भारतीय नौसेना अकादमी (INA) - कुल 32 सीटें, जिनमें से 6 सीटें NCC नौसेना विंग प्रमाणपत्र धारकों के लिए आरक्षित हैं।

वायु सेना अकादमी (AFA) - कुल 32 सीटें, जिनमें से 3 सीटें NCC एयर विंग विशेष प्रवेश योजना के तहत आरक्षित हैं।

सभी अभ्यर्थियों का चयन UPSC द्वारा आयोजित CDS परीक्षा और SSB इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के संयोजन के आधार पर किया गया है।


ऐसे करें UPSC CDS 2025 रिजल्ट चेक

सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

Home Page पर “CDS I Final Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करने पर एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।

अपने रोल नंबर या नाम के माध्यम से परिणाम चेक करें।

रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।


आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित डिफेंस एकेडमी (IMA, INA, या AFA) से संपर्क करें। उन्हें जॉइनिंग लेटर (Joining Letter) और मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट के संबंध में सूचनाएं जल्द जारी की जाएंगी।


CDS परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जो युवाओं को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है। इस परीक्षा को पास करना न केवल योग्यता की परीक्षा है, बल्कि यह देश सेवा के प्रति समर्पण और अनुशासन का भी प्रतीक है। इस साल के सफल उम्मीदवारों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगन के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।