गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
09-Feb-2025 12:22 PM
By First Bihar
UGC NET Result: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने अगले छह महीनों में राज्य के 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत 16 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार एवं मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
शामिल कंपनियां
रोजगार मेलों में निम्नलिखित कंपनियां भाग लेंगी:
एमआरएफ
एल एंड टी
ताज सिटी सेंटर
लेमन ट्री प्रीमियर
एसआईएस
जोमैटो
रिलायंस जियो
वाकरो
उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस
मंत्री का संदेश
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास की तैयारी विभागीय स्तर पर की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन रोजगार मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और इन अवसरों का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन के प्रति निरंतर प्रयासरत है।
यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र का परिणाम जारी करने की तैयारी में है। परीक्षा 3 से 16, 26 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है: जून और दिसंबर।
दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा में 85 विषयों को शामिल किया गया था।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई।
आंसर की जारी करने के बाद, उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज करवाने का मौका दिया गया था।
यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक करें?
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
"यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परिणाम/स्कोरकार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
पिछले साल की जानकारी
जून 2024 परीक्षा का परिणाम 17 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था।
दिसंबर 2023 सत्र का परिणाम 19 जनवरी 2024 को आया था।
जून 2023 सत्र का परिणाम 25 जुलाई 2023 को घोषित हुआ था।
यह समय बिहार के युवाओं के लिए अपने कौशल और ज्ञान को बेहतर बनाने और रोजगार के नए अवसरों का लाभ उठाने का है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध इन अवसरों को अपनाकर आप अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाएं।