1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 19 Jan 2026 02:57:02 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Cyber Crime: बिहार की भोजपुर पुलिस को साइबर अपराध के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की साइबर सेल टीम ने UPI के माध्यम से करीब 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार, एक लाख रुपये नकद, 24 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और एक लैपटॉप समेत कई अहम सामान बरामद किए गए।
साइबर डीएसपी स्नेह सेतु ने बताया कि आरोपी लोगों के मोबाइल नंबर पोर्ट कर लेते थे। इसके बाद वे पीड़ितों के बैंक खातों और UPI से जुड़े मोबाइल नंबरों पर कब्जा कर लेते थे और हजारों से लेकर लाखों रुपये की हेराफेरी करते थे। खाते में पैसा आते ही उसे तुरंत निकाल लिया जाता था ताकि किसी को शक न हो।
इस साइबर ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब जिले के कई पीड़ितों ने भोजपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद साइबर सेल की विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और ठगी का नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला हुआ है।
भोजपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, मोबाइल पोर्टिंग से जुड़ी किसी भी सूचना को गंभीरता से लें और साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर थाना या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।