मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
06-Mar-2025 06:33 PM
By First Bihar
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 1 और बालवाटिका में प्रवेश प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी, और आवेदन करने की अंतिम 21 मार्च 2025 तक है। इक्छुक अभिभावक अब 7 मार्च से आवेदन करा सकते है। कक्षा 1 के लिए आवेदन kvsonlineadmission.kvs.gov.in और बालवाटिका 1 व 3 के लिए balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां
कक्षा 1 और बालवाटिका 1, 3 के लिए रजिस्ट्रेशन: 7 मार्च 2025 (सुबह 10 बजे)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
कक्षा 1 की प्रथम चयन लिस्ट: 25 मार्च 2025
बालवाटिका की प्रथम चयन लिस्ट: 26 मार्च 2025
दूसरी चयन लिस्ट: 2 अप्रैल 2025
तीसरी चयन लिस्ट: 7 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर (11वीं को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन आवेदन: 2 से 11 अप्रैल 2025
इन कक्षाओं की प्रथम अनंतिम लिस्ट: 17 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर के लिए प्रवेश प्रक्रिया: 30 जून 2025
कक्षा 11 में प्रवेश: सीटों की उपलब्धता के आधार पर 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
कक्षा 1: 6 साल (31 मार्च 2025 तक)
बालवाटिका-1: 3 से 4 साल
बालवाटिका-2: 4 से 5 साल
बालवाटिका-3: 5 से 6 साल
कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश
केंद्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिला कक्षा में उपलब्ध सीटों के आधार पर करेगा। वहीं 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने पर अभिभावकों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (वेरिफिकेशन के बाद वापस किया जाएगा)
SC/ST/OBC प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र
सर्विस सर्टिफिकेट (यदि माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, तो पिछले 7 वर्षों के ट्रांसफर डिटेल्स)
बच्चे के 2 पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने की प्रक्रिया
कक्षा 1 के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं और उपलब्ध फॉर्म को भरें और समिट करें और बालवाटिका-1 और 3 के लिए balvatika.kvs.gov.in लिंक पर जा कर रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी भरें। आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।