Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी करने का अवसर, आवेदन की आज अंतिम तिथि रोजाना Coffee पीने वाले समय रहते हो जाएं सतर्क, इस तरह के लोगों को विशेष खतरा.. Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट India-South Africa T20: "3 बोरा गेहूं बेचकर आए थे, पैसा वापस करो" चौथा टी20 मैच रद्द होने पर फैंस ने मचाया बवाल Bihar News: पंचायत चुनाव में जनगणना के आधार पर मिलेगा कोटा, पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से डाले जाएंगे वोट BSEB 10th & 12th Exam 2026: लड़कों से अधिक लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड परीक्षा, इतने लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम; शेड्यूल जारी Bihar News: आवारा कुत्तों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, अब बिहार के हर जिले में होगा यह काम Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले, चुनाव आयोग ने किया ऐलान; जान लें पूरी डिटेल Sarkari Jobs: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार
28-May-2025 07:12 PM
By First Bihar
PATNA: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने स्टूडेंट्स की लगातार आ रही डिमांड पर अनिसाबाद में अपने नए क्लासरूम सेंटर का उद्धघाटन किया और इस विस्तार के साथ आकाश इंस्टीटूट का यह सातवां सेंटर हो गया है। जेईई की तैयारी करवाने वाली राष्ट्रीय अग्रणी संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने पटना के अनिसाबाद में अपने क्लासरूम सेंटर का उद्धघाटन करते हुए खुशी जताई।
इस प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान का उद्घाटन केन्द्र का उद्घाटन संजय खेमका (फाउंडर डायरेक्टर ), तिलक खेमका (डायरेक्टर ), Shri. Manglam Khemka (Director), संदीप धाम (CEO ) & डॉ. सुभाष सिंह (Centre Head) ने किया। उन्होंने कहा कि यह कदम इस छेत्र के महत्वाकांक्षी छात्रों के शैक्षिक भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट की उपस्थिति छात्र समुदाय के लिए असाधारण सीखने के अवसर प्रदान करेगी और काफी लाभ पहुंचाएगी।
इस विस्तार के साथ, AESL का लक्ष्य क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ताकि अधिक महत्वाकांक्षी छात्र आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतरीन कोचिंग तक पहुँच सकें।
आकाश इंस्टिट्यूट, जो देशभर में अपने बेहतरीन शिक्षण और उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए जाना जाता है, अब अनिशाबाद , फुलवारी, बेउर , वाल्मी एवं इधर के छात्रों को भी NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इस नए सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी, नवीनतम स्टडी मटेरियल और एडवांस्ड टेस्ट सीरीज का लाभ मिलेगा।
उद्धघाटन के बारे में बात करते हुए, आकाश इंस्टिट्यूट के श्री संदीप धाम (CEO) जी ने कहा, 'हमें अनिशाबाद में अपने नए केंद्र के उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण कदम है — छात्रों के करीब गुणवत्तापूर्ण कोचिंग लाना। हमारा मुख्य ध्यान छात्रों को एक मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है।
यह केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्रों की क्षमता को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक आदर्श सीखने के माहौल से लैस होगा। हमें विश्वास है कि हर छात्र, चाहे वह कहीं भी हो, सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है, और यह विस्तार हमारी उसी प्रतिबद्धता को साकार करता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) के साथ-साथ ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सशक्त बनाती हैं। संस्थान के प्रबंधन ने जानकारी दी की बच्चे 90 % तक की स्कालरशिप लेन के लिए घर बैठे हिन् परीक्षा दे सकते हैं (iacst.aakash.ac.in) संस्थान से जुड़ी किसी भी तरह के जानकारी के लिए कॉल करें - 8800013152.