पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
18-Apr-2025 03:25 PM
Patna: अपने क्षेत्र में, भारत के प्रथम ग़ैर-सरकारी मान्यता-प्राप्त प्रशिक्षण-संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, आगामी 26 अप्रैल को होने वाले, संस्थान के ऑडियोलौजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलौजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के मिलन-समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
आयोजन भव्य रूप में और पूरे धूमधाम के साथ आयोजत होगा। जिसमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब और नेपाल समेत विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र भी भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिक-सत्र में, विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र, नूतन तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को अवगत भी कराएँगे।
शनिवार को संस्थान के बेऊर स्थित परिसर में, आयोजन समिति द्वारा बुलाए गए संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी दी। डा. सुलभ ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया में कार्यरत स्पीच पैथोलौजिस्ट डा राहूल कुमार, न्यूज़ीलैंड में कार्यरत औडियोलौजिस्ट डा प्रदीप कुमार, कतर में कार्यरत औडियोलौजिस्ट ऐंड स्पीच पैथोलौजिस्ट डा विक्रान्त मल्लिक, अमेरिका में कार्यरत डा सोनिया, नेपाल में कार्यरत डा रजनीश झा, डा आरती कौशिक, डा प्रीति चौधरी तथा डा भुवन अपने अनुभवों और नयी तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित भी करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक और संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र डा विकास कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ के मार्ग-दर्शन में समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। विदेशों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस आयोजन में विशेष रुचि ले रहे हैं, जिससे सभी पूर्ववर्ती छात्र उत्साहित हैं। समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, अली यावर जंग वाक् एवं श्रवण संस्थान के पूर्व निदेशक डा ए के सिन्हा, संस्थान के कोर्स निदेशक डा जे एल साह आदि अनेक गण्य-मान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।
संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अधिकारी डा विकास कुमार सिंह, डा धनंजय कुमार, डा अजय कुमार, डा आलोक कौशल, डा नवीन कुमार राय, डा आकाश कुमार, डा निकिता कुमारी, डा कुमार अभिषेक, डा शौर्य साह, डा असुतोष वर्मा,डा सत्यम कुमार तथा संस्थान के छात्र-कल्याण के संकायाध्यक्ष अहसास माणिकान्त उपस्थित थे।