ब्रेकिंग न्यूज़

थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण

नीट 2025 में गोल इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने लहराया परचम, 5400 से अधिक छात्र सफल, 527 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उम्मीद

bihar

14-Jun-2025 08:18 PM

By First Bihar

PATNA: गोल इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने नीट 2025 के परिणाम में एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है। परिणाम घोषित होते ही गोल के छात्रों में उत्सव और जश्न का माहौल है। इस वर्ष गोल इन्स्टीट्यूट के 5400 से अधिक छात्रों ने नीट में क्वालिफाई किया है, जिनमें से लगभग 527 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन की संभावना जताई जा रही है।


शुभजीत राज ने 630 अंक प्राप्त कर जेनरल केटेगरी से 236वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गोल परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें गोल में पढ़ाई के साथ-साथ परिवार जैसा माहौल मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास हमेशा ऊँचा रहा। गोल का टेस्ट एवं मार्गदर्शन हमारे सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।


साबिर अंसारी ने 627 अंक प्राप्त कर जेनरल से 301वीं ऑल इंडिया रैंक एवं ओ. बी. सी. में 79 वीं रैंक हासिल की। उन्होंने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट में उन्हें नवीनतम प्रतिस्पर्धात्मक पैटर्न पर आधारित पढ़ाई, अनेक टेस्टों के माध्यम से अभ्यास, और सेमिनार, वेबिनार व व्यक्तिगत काउंसलिंग द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो उनके सफलता की कुंजी बना।


साक्षी सिन्हा ने 615 अंक प्राप्त कर 632वीं ऑल इंडिया जेनरल रैंक एवं ओ. बी. सी. में 171 वीं रैंक हासिल की। उन्होंने कहा कि गोल एजुकेशन विलेज का एकेडमिक वातावरण और बोर्ड व प्रतियोगिता दोनों की संयुक्त तैयारी की रणनीति उनके लिए बेहद कारगर रही।


इसके अलावा गोसिआ फिरदौस 612 अंक लाकर ऑल इंडिया ओ. बी. सी. में 87 रैंक प्राप्त की, नफीसा निगार 615 अंक के साथ ऑल इंडिया ओ. बी. सी. केटेगरी से 235 रैंक प्राप्त की एवं आदित्य धनराज 601 अंक के साथ ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1301 प्राप्त किया एवं इसके साथ सैकड़ो अन्य गोल के छात्र सफलता प्राप्त किये।


इस अवसर पर गोल इंस्टिट्यूट के संस्थापक और प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और इस शानदार परिणाम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का सफल होना गोल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-केन्द्रित रणनीति का परिणाम है।


संस्थान के सह-निदेशक श्री रंजय सिंह ने कहा कि इस बार नीट में कठिन प्रश्न पूछे गए थे, इसके बावजूद गोल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कुल 5432 छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया है, जिनमें से 527 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन की उम्मीद है। आर. एंड डी. हेड आनंद वत्स ने बताया कि नए सत्र के लिए एडमिशन प्रारंभ हो चुका है। छात्र टारगेट, फाउंडेशन और एचीवर कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।