वैशाली में लूट की साजिश नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण विकास को रफ्तार: 1800 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 2–3 महीने में 1000 होंगे तैयार GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान.... CM Nitish Kumar order : सप्ताह में दो दिन पंचायत से लेकर प्रमंडल तक अधिकारी सुनेंगे आपकी बात,CM नीतीश ने जारी किया सख्त आदेश
19-Aug-2025 09:03 AM
By First Bihar
Bihar Job: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 53 विभागों और जिला समाहरणालयों में ऑफिस अटेंडेंट और विशेष श्रेणी के परिचारी के 3727 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी और 28 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां पटना (221 पद), बेगूसराय (108 पद), भागलपुर (111 पद) और मुजफ्फरपुर (100 पद) समाहरणालयों में हैं। कुल 3727 पदों में से 1216 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जो इस भर्ती को समावेशी बनाता है। अनारक्षित वर्ग के लिए 1700 पद, अनुसूचित जाति के लिए 564, अनुसूचित जनजाति के लिए 47, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 702, पिछड़ा वर्ग के लिए 238 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 374 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 78 पद और विभिन्न दिव्यांग कोटियों के लिए भी रिक्तियां हैं।
विभागों की बात करें तो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में सबसे ज्यादा 1138 रिक्तियां हैं, जबकि भवन निर्माण विभाग में 500, गन्ना उद्योग में 178, सहकारिता विभाग में 79, जल संसाधन विभाग में 62, स्वास्थ्य विभाग में 16 और ग्रामीण कार्य विभाग में 42 पदों पर भर्ती होगी। मुजफ्फरपुर समाहरणालय में 100 पदों में से 33 महिलाओं के लिए और 44 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा। यह भर्ती बिहार सरकार की उस पहल का हिस्सा है जो ग्रामीण और कमजोर वर्गों के युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। यह नौकरी न केवल आर्थिक स्थिरता देगी बल्कि भविष्य में उच्च पदों पर प्रमोशन का रास्ता भी खोलेगी।