ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Bihar Job: बिहार में 10वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 3700 से ज्यादा पद खाली; इस दिन से आवेदन शुरू

Bihar Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों के लिए भर्ती शुरू की है। 10वीं पास 25 अगस्त से bssc.bihar.gov.in पर आवेदन करें। आयु सीमा, शुल्क और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ...

Bihar Job

05-Aug-2025 08:38 AM

By First Bihar

Bihar Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के 3727 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती बिहार सरकार के विभिन्न विभागों जैसे पशु एवं मत्स्य संसाधन (1138 रिक्तियां) और भवन निर्माण विभाग (500 रिक्तियां) में रिक्त पदों को भरने के लिए है। 10वीं पास उम्मीदवार 25 अगस्त से 24 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है।


योग्यता और आयु सीमा: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु 1 अगस्त 2025 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 3 साल, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 3 साल और SC/ST को 5 साल की आयु छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आयु में छूट दी जाएगी। यह न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इसे व्यापक उम्मीदवारों के लिए सुलभ बनाती है।


चयन प्रक्रिया: भर्ती प्रक्रिया में दो चरण हैं प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन होगा। पेपर 2 घंटे का होगा, जिसमें सामान्य अंकगणित (30 अंक), सामान्य ज्ञान (40 अंक), और सामान्य हिंदी (30 अंक) शामिल हैं। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसका विवरण बाद में जारी होगा।


क्वालिफाइंग मार्क्स और आवेदन शुल्क: प्रीलिम्स और मेन्स में न्यूनतम अंक इस प्रकार हैं अनारक्षित (40%), पिछड़ा वर्ग (36.5%), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (34%), SC/ST/महिला/दिव्यांग (32%)। आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) के लिए 540 रुपये, SC/ST (बिहार निवासी)/दिव्यांग/महिलाओं (सभी वर्ग) के लिए 135 रुपये है। बिहार के बाहर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 540 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।


आवेदन प्रक्रिया और महत्व: उम्मीदवारों को bssc.bihar.gov.in पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा, रजिस्ट्रेशन करना होगा और व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरकर शुल्क जमा करना होगा। आवेदन से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। इस भर्ती में 35% सीटें (लगभग 1216) महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।