Home Minister : बिहार में भ्रष्टाचार पर सख्ती: गृह मंत्री सम्राट चौधरी का साफ संदेश, किसी भी व्यक्ति से अवैध रूप से पैसा लेने पर होगी सख्त कार्रवाई,सीधे चली जाएगी नौकरी Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए
18-Aug-2025 08:22 AM
By First Bihar
Bihar Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 4th Combined Graduate Level (CGL) भर्ती 2025 के लिए 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत विभिन्न विभागों में 1481 स्नातक स्तरीय पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (1064 पद), योजना सहायक (88), कनीय सांख्यिकी सहायक (5), डेटा एंट्री ऑपरेटर (1), अंकेक्षक (125) और अंकेक्षक सहयोग समितियां (198) शामिल हैं। खास बात यह है कि प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थी NCERT, BSEB या ICSE की तीन किताबें ले जा सकेंगे।
पदों का विवरण और पात्रता
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO): 1064 पद (368 महिलाओं के लिए), सामान्य प्रशासन विभाग, पात्रता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
- योजना सहायक: 88 पद (30 महिलाओं के लिए), योजना एवं विकास विभाग, पात्रता: स्नातक।
- कनीय सांख्यिकी सहायक (JSA): 5 पद, श्रम संसाधन विभाग, पात्रता: गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी में स्नातक।
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 1 पद, वित्त विभाग, पात्रता: स्नातक + PGDCA/BCA/BSc (IT) या समकक्ष।
- अंकेक्षक: 125 पद (44 महिलाओं के लिए), वित्त विभाग, पात्रता: वाणिज्य/अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में स्नातक।
- अंकेक्षक, सहयोग समितियां: 198 पद (68 महिलाओं के लिए), सहकारिता विभाग, पात्रता: गणित/वाणिज्य में स्नातक।
आयु सीमा (01/08/2025 तक): 21-37 वर्ष (UR पुरुष), 40 वर्ष (UR महिला, BC/EBC), 42 वर्ष (SC/ST)। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे। उम्मीदवारों को bssc.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरने होंगे और फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं/स्नातक प्रमाणपत्र, जाति/निवास प्रमाणपत्र आदि अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क: सामान्य/BC/EBC/बिहार से बाहर: ₹540; SC/ST/महिला (बिहार निवासी)/दिव्यांग: ₹135। भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होगा। अंतिम तिथि: 17 सितंबर (रजिस्ट्रेशन/शुल्क भुगतान), 19 सितंबर (फॉर्म जमा)।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (600 अंक, 150 प्रश्न, 2 घंटे 15 मिनट) और मुख्य परीक्षा (पेपर 1: हिंदी, 400 अंक; पेपर 2: सामान्य अध्ययन, विज्ञान/गणित, तर्क, 600 अंक) शामिल हैं। प्रीलिम्स में 40,000 से अधिक आवेदन होने पर एक से अधिक चरणों में परीक्षा हो सकती है। न्यूनतम अर्हता अंक: सामान्य (40%), BC (36.5%), EBC (34%), SC/ST/महिला/दिव्यांग (32%)।
वेतन: ASO/योजना सहायक/JSA (पे लेवल-7, ₹44,900-₹1,42,400), DEO (पे लेवल-6, ₹35,400-₹1,12,400), अंकेक्षक (पे लेवल-5, ₹29,200-₹92,300)।