Kantara Chapter Day 8: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई Bihar News: नामांकन से पहले 1125 लीटर शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार EC Action : बुरे फंसे सांसद पप्पू यादव, आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: EC का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती तय; आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन Fake Job Abroad: अमेरिका और यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजी में फंसे बिहार के 300 बेरोजगार युवक Karwa Chauth 2025 : प्रेम, तपस्या और चंद्रमा की इंतज़ार भरी रात, जाने कब दिखेगा चांद? Global Warming: विश्व की करोड़ों इमारतें बन जाएंगी समुद्र का निवाला, खतरे में भारत के भी कई शहर Bihar Weather: बिहार में सर्दी की शुरुआत के साथ मानसून की विदाई तय, आज केवल इन जिलों में बारिश की संभावना Bihar Election 2025: पटना में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक भर सकेंगे प्रत्याशी अपना पर्चा PM Kisan 21st Installment: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त, आ गई संभावित डेट
18-Aug-2025 08:22 AM
By First Bihar
Bihar Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 4th Combined Graduate Level (CGL) भर्ती 2025 के लिए 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत विभिन्न विभागों में 1481 स्नातक स्तरीय पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (1064 पद), योजना सहायक (88), कनीय सांख्यिकी सहायक (5), डेटा एंट्री ऑपरेटर (1), अंकेक्षक (125) और अंकेक्षक सहयोग समितियां (198) शामिल हैं। खास बात यह है कि प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थी NCERT, BSEB या ICSE की तीन किताबें ले जा सकेंगे।
पदों का विवरण और पात्रता
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO): 1064 पद (368 महिलाओं के लिए), सामान्य प्रशासन विभाग, पात्रता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
- योजना सहायक: 88 पद (30 महिलाओं के लिए), योजना एवं विकास विभाग, पात्रता: स्नातक।
- कनीय सांख्यिकी सहायक (JSA): 5 पद, श्रम संसाधन विभाग, पात्रता: गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी में स्नातक।
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 1 पद, वित्त विभाग, पात्रता: स्नातक + PGDCA/BCA/BSc (IT) या समकक्ष।
- अंकेक्षक: 125 पद (44 महिलाओं के लिए), वित्त विभाग, पात्रता: वाणिज्य/अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में स्नातक।
- अंकेक्षक, सहयोग समितियां: 198 पद (68 महिलाओं के लिए), सहकारिता विभाग, पात्रता: गणित/वाणिज्य में स्नातक।
आयु सीमा (01/08/2025 तक): 21-37 वर्ष (UR पुरुष), 40 वर्ष (UR महिला, BC/EBC), 42 वर्ष (SC/ST)। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे। उम्मीदवारों को bssc.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरने होंगे और फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं/स्नातक प्रमाणपत्र, जाति/निवास प्रमाणपत्र आदि अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क: सामान्य/BC/EBC/बिहार से बाहर: ₹540; SC/ST/महिला (बिहार निवासी)/दिव्यांग: ₹135। भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होगा। अंतिम तिथि: 17 सितंबर (रजिस्ट्रेशन/शुल्क भुगतान), 19 सितंबर (फॉर्म जमा)।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (600 अंक, 150 प्रश्न, 2 घंटे 15 मिनट) और मुख्य परीक्षा (पेपर 1: हिंदी, 400 अंक; पेपर 2: सामान्य अध्ययन, विज्ञान/गणित, तर्क, 600 अंक) शामिल हैं। प्रीलिम्स में 40,000 से अधिक आवेदन होने पर एक से अधिक चरणों में परीक्षा हो सकती है। न्यूनतम अर्हता अंक: सामान्य (40%), BC (36.5%), EBC (34%), SC/ST/महिला/दिव्यांग (32%)।
वेतन: ASO/योजना सहायक/JSA (पे लेवल-7, ₹44,900-₹1,42,400), DEO (पे लेवल-6, ₹35,400-₹1,12,400), अंकेक्षक (पे लेवल-5, ₹29,200-₹92,300)।