BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
26-Apr-2025 06:15 PM
By First Bihar
Bihar News: राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली की प्रक्रिया सतत जारी है। उसी क्रम में 17,092 नए पदों पर बहाली हेतु स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। ये नई बहालियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की ओर से की जा रही हैं।
जिसमें लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बंपर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) - 4500 , विशेषज्ञ चिकित्सक - 638 एवं मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र - 565 की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह बहालियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन व संकल्प की देन है। जिससे प्रदेश के युवाओं व महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री के रोजगार सृजन के संकल्प को एक और नया आयाम मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग में जो नई बहालियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं। उनके अलावे हाल के दिनों में निकाली गयी, रिक्तियों को मिलाकर कुल 35,383 नई बहालियों की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
बीपीएससी, बीटीएससी व एनएचएम के तहत बहाली प्रक्रियाधीन हैं। जिनमें बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के तहत सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी - 667, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी - 3,623, दंत चिकित्सक - 808, फॉर्मासिस्ट - 2,473, लैब टेक्नीनिशयन - 2,969, एक्स - रे टेक्नीशियन - 1,232, ईसीजी टेक्नीशियन - 242, शल्य कक्ष सहायक -1,683, ड्रेसर - 3,326, फाईलेरिया निरीक्षक - 69, कीट संग्रहकर्ता - 53 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तहत सहायक प्राध्यापक - 1,711 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि बिहार में एक के बाद एक नई भर्तियों की घोषणा हो रही है। इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर वैकेंसी प्रक्रियाधीन कर दी गई है। राज्यभर में विभिन्न विभागों में हो रही नई बहालियों से रोजगार सृजन को नई दिषा मिली है। बिहार सरकार द्वारा निकाली गई बहालियों से राज्य के युवा उत्साहित हैं। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व व डबल इंजन की सरकार में रोजगार सृजन व उद्यमिता के क्षेत्र में हमेशा प्रोत्साहित किया गया है एवं उनके करियर को नए आयाम दिए गए।