अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
22-Jul-2025 10:52 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: तेज़ रफ्तार और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित भारत की शान, वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर उपद्रवी तत्वों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सेमरा-सुगौली स्टेशन के बीच परसा गांव के पास असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की। इस घटना में ट्रेन के C-6 कोच की खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया। हालांकि, किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
जैसे ही ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा, कोच में मौजूद यात्री भयभीत हो उठे। ट्रेन चालक ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भारत प्रसाद अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी।
आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद आरपीएफ ने स्थानीय थाने की मदद से परसा गांव में छापेमारी शुरू की है। रेलवे अधिकारी और पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया हो। कुछ महीने पहले भी इसी रूट पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। उस समय तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों पर हो रही ऐसी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। यह न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
रेलवे ने की लोगों से अपील
रेलवे प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह ऐसे उपद्रवी तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें। साथ ही लोगों को जागरूक रहने और रेलवे की संपत्ति की रक्षा करने के लिए भी प्रेरित किया गया है।