10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई, 11,300 कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू; जानिए क्या है वजह पश्चिमी चंपारण में बुजुर्ग से 51 हजार की ठगी, जेब में 20 की गड्डी रख 500 के बंडल ले उड़े उचक्के Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Nawada road accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; मातम का माहौल Smriddhi Yatra: कल इस जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 850 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
21-Mar-2025 05:57 PM
By First Bihar
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है। बीते 5 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। इस तेजी को देखकर ऐसा महसूस रहा है कि इंडियन शेयर मार्केट का बुरा दौर खत्म हो गया है। इंडिया में अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में तेजी से वापसी करने के इरादा बना रहें है, और कई निवेशक शामिल भी हुए है। शायद इस वजह से शेयर मार्केट लगातार उछाल देखी जा रही है।
वहीं इस हफ्ते निफ्टी 50 में 4.26 फीसदी यानी 953.2 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जो 23,350.4 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4.17 फीसदी यानी 3,076 अंकों की बढ़त के साथ 76,905 के स्तर पर पहुंच गया।
इंडिया के शेयर बाजार में बड़ी साप्ताहिक तेजी
ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, फरवरी 2021 के बाद से इन प्रमुख सूचकांकों की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी मार्च के इस महीने में देखने को मिली है. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7.27 फीसदी और 8.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स 0.69 फीसदी और 0.73 फीसदी के साथ ऊपर रहे है बीएसई डेटा के मुताबिक, आज बाजार में खरीदारी के लिए खरीदार दिलचस्पी ले रहे थे इस वजह से 2,823 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
इतनी तक बढ़ सकती है निफ्टी के शेयर
इस हफ्ते बाजार में तेजी ऐसे समय में आई है, जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद और अधिक तनाव की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी को 23,000 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, और अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह 23,333 और फिर 23,500 के स्तर तक जा सकता है.
शेयर बाजार में तेजी के बड़े कारण
सबसे पहला विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है जिस कारण इस साल रिकॉर्ड बिकवाली करने वाले ग्लोबल फंड्स ने इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को कैश मार्केट में जोरदार खरीदारी की। मंगलवार को FIIs ने 1,462 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
दरअसल, बाजार में गिरावट के दौरान शेयरों के वैल्यूएशन में भी कमी आई. निफ्टी 50 का P/E रेश्यो 19 गुना है, जो पिछले साल सितंबर में 23.8 गुना के शिखर से नीचे है। निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG इंडेक्स का P/E रेश्यो भी 20 गुना और 37 गुना पर आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक सुधार के संकेत ने भी बाजार को मजबूती दी है फरवरी में भारत की खुदरा महंगाई दर (रिटेल इन्फ्लेशन) सात महीने के निचले स्तर 3.61 फीसदी पर आ गई, जिससे रेपो रेट में और कटौती की उम्मीदें जताया जा रहा है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आठ महीने के उच्च स्तर 5.01 फीसदी पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्लोबल रैली की वजह से भी शेयर मार्केट में गुलजार दिख रहा है।