ब्रेकिंग न्यूज़

MOTOR VEHICLES : केंद्र सरकार ने वाहन मालिकों को दिया बड़ा झटका, अब दो गुणा देना होगा रिन्यूअल चार्ज Bihar Viral Video: गयाजी में किन्नरों का भारी हंगामा, बीच सड़क पर नंगा होकर किया बवाल; दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल Bihar Viral Video: गयाजी में किन्नरों का भारी हंगामा, बीच सड़क पर नंगा होकर किया बवाल; दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल AISA CUP 2025 : एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, यह स्टार प्लेयर हो सकते हैं बाहर गणेश चतुर्थी 2025: घर में कितने दिन तक रख सकते हैं बप्पा की मूर्ति? जानिए.. पंचदेवों की पूजा और महत्व गणेश चतुर्थी 2025: घर में कितने दिन तक रख सकते हैं बप्पा की मूर्ति? जानिए.. पंचदेवों की पूजा और महत्व BIHAR TEACHER NEWS : बिहार में अजीबोगरीब कारनामा, 5 साल पहले मृत शिक्षक पर हो गया FIR Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के भारतीय टीम में न होने पर बड़ी बात कह गया न्यूजीलैंड का यह दिग्गज, शुभमन गिल पर भी दिया बड़ा बयान Sarkari Job: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 900 से ज्यादा पदों पर इस दिन से करें आवेदन Bihar News: करेंसी जलाने वाला भ्रष्ट अधीक्षण अभियंता...रात भर नोट जलाया फिर भी 39 लाख बच गया, 2021 में भी RWD का S.E. पकड़ा गया था, तब कहा था- '' जुबान खोली तो पटना में विस्फोट हो जाएगा''

Stock Market: निवेशक हो गए मालामाल, एक दिन में कमाए 4.90 लाख करोड़; पांचवें दिन भी शानदार तेजी

Stock Market

21-Mar-2025 05:57 PM

By First Bihar

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है। बीते 5 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। इस तेजी को देखकर ऐसा महसूस रहा है कि इंडियन शेयर मार्केट का बुरा दौर खत्म हो गया है। इंडिया में अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में तेजी से वापसी करने के इरादा बना रहें है, और कई निवेशक शामिल भी हुए है। शायद इस वजह से शेयर मार्केट लगातार उछाल देखी जा रही है।


वहीं इस हफ्ते निफ्टी 50 में 4.26 फीसदी यानी 953.2 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जो 23,350.4 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4.17 फीसदी यानी 3,076 अंकों की बढ़त के साथ 76,905 के स्तर पर पहुंच गया।


इंडिया के शेयर बाजार में बड़ी साप्ताहिक तेजी

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, फरवरी 2021 के बाद से इन प्रमुख सूचकांकों की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी मार्च के इस महीने में देखने को मिली है. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7.27 फीसदी और 8.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स 0.69 फीसदी और 0.73 फीसदी के साथ ऊपर रहे है बीएसई डेटा के मुताबिक, आज बाजार में खरीदारी के लिए खरीदार दिलचस्पी ले रहे थे  इस वजह से 2,823 शेयरों में तेजी देखने को मिली.


इतनी तक बढ़ सकती है निफ्टी के शेयर 

इस हफ्ते बाजार में तेजी ऐसे समय में आई है, जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद और अधिक तनाव की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी को 23,000 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, और अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह 23,333 और फिर 23,500 के स्तर तक जा सकता है.


शेयर बाजार में तेजी के बड़े कारण 

सबसे पहला विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है जिस कारण इस साल रिकॉर्ड बिकवाली करने वाले ग्लोबल फंड्स ने इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को कैश मार्केट में जोरदार खरीदारी की। मंगलवार को FIIs ने 1,462 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


दरअसल, बाजार में गिरावट के दौरान शेयरों के वैल्यूएशन में भी कमी आई. निफ्टी 50 का P/E रेश्यो 19 गुना है, जो पिछले साल सितंबर में 23.8 गुना के शिखर से नीचे है। निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG इंडेक्स का P/E रेश्यो भी 20 गुना और 37 गुना पर आ गया है। 


जानकारी के मुताबिक, आर्थिक सुधार के संकेत ने भी बाजार को मजबूती दी है फरवरी में भारत की खुदरा महंगाई दर (रिटेल इन्फ्लेशन) सात महीने के निचले स्तर 3.61 फीसदी पर आ गई, जिससे रेपो रेट में और कटौती की उम्मीदें जताया जा रहा है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आठ महीने के उच्च स्तर 5.01 फीसदी पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्लोबल रैली की वजह से भी शेयर मार्केट में गुलजार दिख रहा है।