BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार
21-Mar-2025 05:57 PM
By First Bihar
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है। बीते 5 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। इस तेजी को देखकर ऐसा महसूस रहा है कि इंडियन शेयर मार्केट का बुरा दौर खत्म हो गया है। इंडिया में अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में तेजी से वापसी करने के इरादा बना रहें है, और कई निवेशक शामिल भी हुए है। शायद इस वजह से शेयर मार्केट लगातार उछाल देखी जा रही है।
वहीं इस हफ्ते निफ्टी 50 में 4.26 फीसदी यानी 953.2 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जो 23,350.4 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4.17 फीसदी यानी 3,076 अंकों की बढ़त के साथ 76,905 के स्तर पर पहुंच गया।
इंडिया के शेयर बाजार में बड़ी साप्ताहिक तेजी
ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, फरवरी 2021 के बाद से इन प्रमुख सूचकांकों की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी मार्च के इस महीने में देखने को मिली है. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7.27 फीसदी और 8.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स 0.69 फीसदी और 0.73 फीसदी के साथ ऊपर रहे है बीएसई डेटा के मुताबिक, आज बाजार में खरीदारी के लिए खरीदार दिलचस्पी ले रहे थे इस वजह से 2,823 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
इतनी तक बढ़ सकती है निफ्टी के शेयर
इस हफ्ते बाजार में तेजी ऐसे समय में आई है, जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद और अधिक तनाव की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी को 23,000 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, और अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह 23,333 और फिर 23,500 के स्तर तक जा सकता है.
शेयर बाजार में तेजी के बड़े कारण
सबसे पहला विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है जिस कारण इस साल रिकॉर्ड बिकवाली करने वाले ग्लोबल फंड्स ने इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को कैश मार्केट में जोरदार खरीदारी की। मंगलवार को FIIs ने 1,462 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
दरअसल, बाजार में गिरावट के दौरान शेयरों के वैल्यूएशन में भी कमी आई. निफ्टी 50 का P/E रेश्यो 19 गुना है, जो पिछले साल सितंबर में 23.8 गुना के शिखर से नीचे है। निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG इंडेक्स का P/E रेश्यो भी 20 गुना और 37 गुना पर आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक सुधार के संकेत ने भी बाजार को मजबूती दी है फरवरी में भारत की खुदरा महंगाई दर (रिटेल इन्फ्लेशन) सात महीने के निचले स्तर 3.61 फीसदी पर आ गई, जिससे रेपो रेट में और कटौती की उम्मीदें जताया जा रहा है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आठ महीने के उच्च स्तर 5.01 फीसदी पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्लोबल रैली की वजह से भी शेयर मार्केट में गुलजार दिख रहा है।