ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: हरसिद्धि में भीषण आग, चार घर जलकर राख, मवेशियों की मौत 21 हजार किताबों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, गुरुकुल शिक्षा पर आधारित थीम ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान BIHAR: सारण में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अनवल बाजार में 10 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र करंट लगने से ग्रामीण की मौत, भभुआ विधायक ने की मुआवजे की मांग अरवल में नवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की योजना नाकाम, चार अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा जमुई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल बरामद New Voter List Bihar: चुनाव आयोग कल जारी करेगा बिहार का नया वोटर लिस्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना नाम

Instagram New Policy: इतने से कम हुए फॉलोअर्स तो इंस्टाग्राम पर नहीं यूज कर सकेंगे ये फीचर, मेटा ने बदले नियम

Instagram New Policy: इंस्टाग्राम ने अपने एक बड़े नियम में बदलाव करते हुए अब लाइव फीचर को इस्तेमाल करने के लिए नई शर्त लागू कर दी है। अब अगर किसी यूजर के पास 1000 से कम फॉलोअर्स हैं तो वह इंस्टाग्राम पर लाइव नहीं जा पाएगा।

Instagram New Policy

03-Aug-2025 12:07 PM

By First Bihar

Instagram New Policy: इंस्टाग्राम ने अपने एक बड़े नियम में बदलाव करते हुए अब लाइव फीचर को इस्तेमाल करने के लिए नई शर्त लागू कर दी है। अब अगर किसी यूजर के पास 1000 से कम फॉलोअर्स हैं तो वह इंस्टाग्राम पर लाइव नहीं जा पाएगा। साथ ही, यूजर का अकाउंट पब्लिक होना भी अनिवार्य कर दिया गया है।


यह बदलाव TechCrunch की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया है, जिसे खुद इंस्टाग्राम ने भी कन्फर्म किया है। अब तक कोई भी इंस्टाग्राम यूजर चाहे उसके कितने भी फॉलोअर्स हों, लाइव फीचर का इस्तेमाल कर सकता था। कम फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स या आम यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार या छोटे समुदाय के साथ लाइव बातचीत करना पसंद करते थे। लेकिन अब इस बदलाव के चलते नए और छोटे क्रिएटर्स के लिए यह फीचर अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा।


इंस्टाग्राम इस बदलाव के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रहा है। कई लोगों ने बताया कि जब उन्होंने अपने अकाउंट से लाइव जाने की कोशिश की, तो उन्हें एक मैसेज मिला कि “आप लाइव नहीं जा सकते क्योंकि आपके फॉलोअर्स 1000 से कम हैं।” सोशल मीडिया पर इस पॉलिसी का विरोध भी शुरू हो गया है। लोग कह रहे हैं कि इंस्टाग्राम ने छोटे यूजर्स की आवाज़ छीन ली है।


जानकारों के मुताबिक, इंस्टाग्राम यह नियम TikTok से प्रेरित होकर लागू कर रहा है। TikTok पर भी 1000 फॉलोअर्स होने के बाद ही लाइव फीचर उपलब्ध होता है। हालांकि, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 50 सब्सक्राइबर होने पर भी लाइव जाया जा सकता है। यह बदलाव इंस्टाग्राम की गुणवत्ता सुधारने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी का मानना है कि जिनके 1000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वे सीरियस कंटेंट क्रिएटर्स होते हैं और उनके पास पहले से मौजूद ऑडियंस होती है।


रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि Meta (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) इस बदलाव के जरिए अपने खर्चों में कटौती करना चाहती है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बड़े सर्वर और हाई-क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, जिसकी लागत काफी अधिक होती है। अगर लाइव फीचर को सीमित यूजर्स तक रखा जाए तो Meta के सर्वर पर लोड कम होगा और खर्च नियंत्रित रहेगा।


इस फैसले से कई छोटे क्रिएटर्स और यूजर्स नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर लोग इंस्टाग्राम से मांग कर रहे हैं कि लाइव फीचर को पहले की तरह सभी के लिए उपलब्ध कराया जाए। कुछ यूजर्स ने इसे "अनफेयर" बताया है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने करीबी दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए लाइव का इस्तेमाल करते थे। फिलहाल इंस्टाग्राम ने यह साफ नहीं किया है कि यह बदलाव स्थायी है या अस्थायी। लेकिन यूजर्स की प्रतिक्रिया और फीडबैक को ध्यान में रखते हुए कंपनी भविष्य में इस नीति की पुनः समीक्षा कर सकती है।