ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास

BIHAR NEWS :चलते ट्रक में लड़की से गैंगरेप, सड़क किनारे उतार हैवान हुए फरार

BIHAR NEWS : वैशाली जिले के एक गांव की लड़की को किसी महिला ने फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया, जहां लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

BIHAR NEWS

02-Mar-2025 10:20 AM

By First Bihar

BIHAR NEWS : बिहार के वैशाली से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक गांव की लड़की को किसी महिला ने फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया,इसके बाद लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद ट्रक चालक लड़की को सड़क किनारे उतारकर फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में चलते ट्रक में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। घटना वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। वहीं उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।


बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव की लड़की को किसी महिला ने फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया, जहां लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद ट्रक चालक लड़की को सड़क किनारे उतारकर फरार हो गया। लड़की ने घटना की सारी बात अपनी मां को बताई।बताया जा रहा है कि देह व्यापार वाली महिला ने लड़की को काम के बदले पैसे का प्रलोभन देकर घर से ले गई और एक ट्रक में लड़की को नंगा कर धकेल दिया और महिला फरार हो गई। 


इसके बाद चलती ट्रक में रेप की घटना हुई है। इसके बाद आरोपी लड़की को ट्रक से उतार कर फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उस महिला को लोगों ने पकड़ लिया है जो बच्चे को बहला -फुसला कर ले गई थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इधर नाबालिक बच्ची को पुलिस ने मेडिकल जांच करवाना शुरू कर दी है।


वहीं, इस घटना को लेकर महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया लड़की से पूछताछ में यह बात सामने आया है कि एक महिला ने उसे घर से ले गई थी और एक ट्रक में चढ़ाकर बच्ची को नंगा करके ट्रक के अंदर धकेलकर दोनों युवकों को सौंप दिया और महिला ट्रक से उतर गई है। जिसके बाद ट्रक में ही दोनों युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है।  जिसके बाद बच्ची को ट्रक से हाकिमपुर मंदिर के पास उतार कर भाग गया है। बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 


इधर, इस मामले में पकड़ी गई आरोपी महिला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद निसार के पत्नी पातिजा खातून उर्फ फूलो देवी है। पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पीड़िता के पिता की मृत्यु पहले हो चुकी थी। बच्ची घर में मां के साथ अकेली रह रही थी। उसके मां मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चला रही हैं। उसके मां ने कहा कि मैं घर पर नहीं थी काम करने चले गए थे। तभी पास की महिला ले गई थी।