Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
20-Jan-2025 07:15 PM
By SANT SAROJ
supaul: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी "प्रगति यात्रा" के तहत आज सुपौल जिले में 4 घंटे 10 मिनट का प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी 210 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिले में उनका दौरा प्रशासनिक तैयारियों के साथ संपन्न हुआ,जिसकी अगुवाई जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने की।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:55 बजे मुख्यमंत्री मंत्री मंडल के सहयोगी मंत्री सुपौल के ग्राम पंचायत बकौर स्थित नवनिर्मित हेलीपैड पर पहुँचना था,लेकिन पटना में कार्यक्रम के कारण सुपौल के बिजलपुर पुनर्वास टोला लगभग एक घंटे लेट पहुचे,जहां उन्होंने आँगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय,तालाब के जीर्णोद्धार और घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
12:40 बजे वे त्रिवेणीगंज के बघला स्थित हेलीपैड पर पहुचें फिर यहां से उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार बाईपास का निरीक्षण किया और फिर सड़क मार्ग से सुपौल के लिए रवाना हुए।पिपरा बाजार में प्रस्तावित बाईपास योजना का भी सीएम नीतीश कुमार ने अवलोकन किया। इससे पहले त्रिवेणीगंज के बघला स्थित हेलीपैड पर सीएम नीतीश के पहुंचने के बाद यहां स्थानीय विधायक श्रीमती वीणा भारती,त्रिवेणीगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, जदयू नेता मोहम्मद कमाल खान,वीरेंद्र कुमार यादव,संजय अग्रवाल समेत अन्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया। फिर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार लालपट्टी स्थित धर्मकांटा के पास पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय समस्या से निराकरण के लिए प्रस्तावित त्रिवेणीगंज बाजार के बायपास का अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों से चर्चा किए।
दोपहर 1:45 बजे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सुधा डेयरी प्लांट पहुंचे,जहां विस्तारित डेयरी संयंत्र का शुभारंभ किया। इसके बाद 2:05 बजे वे सुपौल नगर परिषद स्थित नवनिर्मित टाउन हॉल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद वे नगर भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नव नियुक्त 15 महिला पर्यवेक्षिकाओं,वृहद आश्रय गृह सुपौल अंतर्गत 34 बाल गृह (बालक) कर्मी एवं 54 नव नामांकित गृहरक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया।इसके बाद उन्होंने नगर परिषद द्वारा जीर्णोद्धार किए गए तालाब का भी अवलोकन किया।
2:25 बजे, मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह पहुंचे और कुछ समय विश्राम के बाद 3:05 बजे समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।अंत में संध्या 4:00 बजे, मुख्यमंत्री नीतिश कुमार आईटीआई कॉलेज सुपौल स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान किए। सुपौल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव,पिपरा विधायक रामविलास कामत समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित दिखे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया। सुपौल में आयोजित यह "प्रगति यात्रा" न केवल विकास कार्यों की प्रगति का आकलन था,बल्कि जनता को सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।जहां जहां उनका कार्यक्रम था वहां पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी।