ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: राहुल गांधी का पुतला जलाने के लिए आपस में भिड़े BJP के दो पूर्व विधायक, एक ने दूसरे को ‘चोट्टा-बेईमान’ तक कह डाला Bihar News: नोखा में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 अगस्त को, कार्यक्रम की सफलता को लेकर JDU महासचिव 'सेतु' ने चलाया जनसंपर्क अभियान Buxar News: बक्सर में दूसरे दिन भी भव्य ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, हजारों लोगों के साथ निकले राजकुमार चौबे; जय श्रीराम के नारों से भक्तिमय हुआ माहौल Buxar News: बक्सर में दूसरे दिन भी भव्य ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, हजारों लोगों के साथ निकले राजकुमार चौबे; जय श्रीराम के नारों से भक्तिमय हुआ माहौल Pawan Singh : सोशल मीडिया पर फूटा पवन सिंह की पत्नी का दर्द, कहा– अब जीने से नफरत होने लगी है Viral Video: ‘पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे’ गोपाल मंडल के बेटे ने खुले मंच से चेताया, वीडियो वायरल Viral Video: ‘पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे’ गोपाल मंडल के बेटे ने खुले मंच से चेताया, वीडियो वायरल BIHAR NEWS : कटिहार में भेड़िए का आतंक: एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, इलाके में दहशत Patna News: पटना के सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत मामले में एक्शन, महिला हेडमास्टर सस्पेंड; DM के आदेश पर DEO ने की कार्रवाई Patna News: पटना के सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत मामले में एक्शन, महिला हेडमास्टर सस्पेंड; DM के आदेश पर DEO ने की कार्रवाई

Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के तर्ज पर बनेगा पुनौराधाम मंदिर

Bihar News: बिहार में मां सीता की जन्मस्थली माने जाने वाले सीतामढ़ी के पुनौराधाम को अब अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

Bihar News

26-May-2025 07:54 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में मां सीता की जन्मस्थली माने जाने वाले सीतामढ़ी के पुनौराधाम को अब अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 में संशोधन कर दिया है। यह संशोधन अध्यादेश के माध्यम से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, जिससे अब सरकार इस ऐतिहासिक स्थल के समग्र विकास की योजना बना सकेगी।


राज्य सरकार द्वारा किए गए इस संशोधन के तहत अब पुनौराधाम मंदिर की सभी भूमि और परिसंपत्तियों का प्रशासन सरकार के अधीन होगा। इससे पहले जो न्यास समिति मंदिर का संचालन करती थी, वह अध्यादेश लागू होते ही भंग मानी जाएगी। हालांकि, मंदिर के वर्तमान महंथ को सरकार द्वारा गठित की जाने वाली नई समिति में स्थान दिया जाएगा। इस समिति में प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा, जो पुनौराधाम के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटकीय विकास की दिशा में कार्य करेंगे।


विधि विभाग द्वारा जारी गजट अधिसूचना में बताया गया है कि धार्मिक न्यास अधिनियम की धारा 32 में संशोधन करते हुए यह प्रावधान जोड़ा गया है कि अब राज्य सरकार पुनौराधाम को राष्ट्रीय महत्व का धार्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने के लिए योजनाएं बना सकेगी। इसके अंतर्गत मंदिर परिसर की भूमियों का पुनर्विकास, परिसंपत्तियों का संरक्षण, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार, और रामायण सर्किट के अंतर्गत इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है।


मंदिर से जुड़े सभी कर्मचारी भी अब समिति के नियंत्रण में रहेंगे और अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित सेवा में बने रहेंगे। सरकार की योजना के तहत धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक पर्यटन के समन्वय से पुनौराधाम को एक भव्य धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा।


ध्यान देने योग्य है कि पुनौराधाम और अयोध्या के बीच ऐतिहासिक और धार्मिक सीधा संबंध है। रामायण काल के प्रसंगों के अनुसार, माता सीता का जन्म पुनौराकीला में हुआ था, जो वर्तमान में पुनौराधाम के नाम से जाना जाता है। इस स्थल का उल्लेख कई धार्मिक ग्रंथों में मिलता है, जिससे इसकी धार्मिक प्रामाणिकता और ऐतिहासिकता को बल मिलता है।


बिहार सरकार ने इसे रामायण सर्किट का हिस्सा बनाते हुए, इसे अयोध्या की तरह विकसित करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को सम्मान मिलेगा, बल्कि सीतामढ़ी क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।