ब्रेकिंग न्यूज़

OM Birla DM Controversy: स्पीकर ओम बिरला के साथ DM के बर्ताव पर विवाद गहराया, लोकसभा सचिवालय ने मांगा जवाब Terrorist Attack: आतंकियों का सीमेंट फैक्ट्री पर हमला, अल-कायदा के चुंगल में 3 भारतीय Bihar News: हिमाचल में बादल फटने से बिहार में तबाही? अगले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में होगी बेहिसाब वृद्धि Bihar News: आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई पॉक्सो मामले की जांच, कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया जारी INDvsENG: खत्म हुई कोहली की बादशाहत, एशिया के नए किंग बने शुभमन गिल; रचा इतिहास Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप

Bihar News: मानव तस्करी का पर्दाफाश, प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग लड़की को बेचा, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब दो महीने पहले प्रेम जाल में फंसा कर बेच दी गई एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

Bihar News

02-Jul-2025 01:48 PM

By Abhishek

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब दो महीने पहले प्रेम जाल में फंसा कर बेच दी गई एक नाबालिग लड़की को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की है, जहां की एक नाबालिग लड़की को स्थानीय युवक ने प्रेम संबंधों में फंसा कर पहले उत्तर प्रदेश ले गया और फिर वहाँ उसे 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। लड़की के परिजनों ने इस घटना की शिकायत उजियारपुर थाने में दर्ज कराई थी।


मामले को गंभीरता से लेते हुए दलसिंहसराय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया सूत्रों की मदद से जांच शुरू की। लगातार दो महीने की मेहनत के बाद पंजाब के एक इलाके से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया और दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक वही युवक है जिसने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था, जबकि दूसरा व्यक्ति खरीद-फरोख्त में शामिल था। दोनों आरोपियों को उजियारपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा, यह बेहद चिंता का विषय है कि किस प्रकार कुछ असामाजिक तत्व भोली-भाली लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे मामलों को लेकर विशेष रूप से ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में जागरूकता फैलाई जाए। अभिभावकों और स्कूलों को चाहिए कि वे किशोरियों को सतर्क करें और उनके जीवन में करियर तथा शिक्षा के महत्व को समझाएं। पुलिस के अनुसार, इस तरह की घटनाओं में हाल के वर्षों में वृद्धि हुई है, जिसमें युवतियों को प्रेम-प्रसंग के बहाने बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचा जा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अब अंतरराज्यीय मानव तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।