ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे; अगले 4 दिनों तक राहत नहीं BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद

समस्तीपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और छीने गए 116 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली धारकों को सौंपे। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है।

bihar

08-Jan-2026 08:17 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चोरी और छीने गये 116 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये के करीब है। जिले के पुलिस कप्तान ने अपने हाथों चोरी और छिने गये मोबाइल लोगों को सौंपा। लोगों ने मान लिया था कि अब गुम हुआ मोबाइल नहीं मिलेगा लेकिन जब उन्होंने सामने अपना मोबाइल देखा तो चेहरे पर खुशी छा गयी। 


समस्तीपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और छीने गए करीब 29 लाख रुपये मूल्य के 116 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। गुरुवार को एसपी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में इन सभी मोबाइल फोन को उनके वास्तविक धारकों के हवाले कर दिया गया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि समस्तीपुर जिले में लंबे समय से ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत इस बार विभिन्न कंपनियों के कुल 116 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 28 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन धारकों को एसपी कार्यालय बुलाकर विधिवत सौंपे गए।


एसपी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए जिले में छह विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक समस्तीपुर जिले में कुल 1501 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये है। सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस किए जा चुके हैं।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे अभियान का नेतृत्व साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और छीने गए मोबाइल की बरामदगी का अभियान लगातार जारी रहेगा।