ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar revenue officers : फर्जी दफ्तर खुलवाकर वसूली कराने वाले CO- कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब अंचल अधिकारियों को लिखित में देना होगा...उनके यहां नहीं चल रहा निजी कार्यालय Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; बाल-बाल बची जान Bihar Health System: भगवान भरोसे बिहार का हेल्थ सिस्टम! लापरवाही के कारण महीनों से बंद पड़ा करोड़ों की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट; कोरोना काल में बना था जीवन रक्षक Police Transfer Order: पुलिस महकमे में बड़ा पुलिस फेरबदल: इंस्पेक्टर रामसेवक रावत बने सदर थाने के नए थानाध्यक्ष, एसपी का आदेश Bihar assembly election : NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू का सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं को मिलेगा मेहनत का पुरस्कार Bihar news : चिराग पासवान की पार्टी का नेता गिरफ्तार, नाबालिग के किडनैपिंग-रेप के आरोप में कार्रवाई; पुलिस ने लड़की को किया बरामद Delhi- Kathmandu railway : रक्सौल-काठमांडू रेल लाइन का डीपीआर जनवरी में तैयार, दिल्ली-नेपाल सीधी ट्रेन जल्द शुरू Patna traffic management : पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए नई जोनिंग योजना, पटना डीएम का सख्त आदेश, नहीं मानने पर होगा एक्शन Bihar food safety : मोकामा शादी रिसेप्शन में सड़े हुए पनीर-रसगुल्ला से 500 लोग बीमार, खाद्य विभाग ने जारी की जांच रिपोर्ट

BIHAR NEWS : आलू-प्याज कारोबारी से तीन लाख की लूट, विरोध करने पर पिस्तौल की बट से किया घायल

BIHAR NEWS : हसनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आलू और प्याज के थोक कारोबारी से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए। यह घटना रात करीब 10.30 बजे

आलू-प्याज कारोबारी से तीन लाख की लूट

29-Sep-2025 12:40 PM

By First Bihar

BIHAR NEWS : हसनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आलू और प्याज के थोक कारोबारी से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए। यह घटना रात करीब 10.30 बजे हसनपुर-राजघाट पथ के कोकनी मोड़ के पास हुई। आधा दर्जन की संख्या में मौजूद हथियारबंद अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही कारोबारी रुपेश कुमार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, कोकनी गांव निवासी रुपेश कुमार बाजार स्थित इमली चौक रोड पर आलू-प्याज की थोक दुकान चलाते हैं। रविवार की रात वे दुकान बंद कर अपने कर्मी संतोष कुमार महतो के साथ साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उनके पास रुपये से भरा थैला था। कोकनी मोड़ के पास अचानक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और साइकिल रोक दी। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से हमला कर रुपेश को घायल कर दिया और रुपये से भरा थैला छीनकर गन्ना खेत की ओर फरार हो गए।


घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल रुपेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। वहीं, इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में दहशत का माहौल फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत हैं।


सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने की कोशिश की और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस गश्त के बावजूद आए दिन वारदातें हो रही हैं। कारोबारी संगठन ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। इधर, लूट की घटना के बाद हसनपुर सहित आसपास के बाजारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि दशहरे के दौरान इस तरह की घटनाएं प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े करती हैं।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में व्यापारियों और आम लोगों में डर और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।