ब्रेकिंग न्यूज़

केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल

समस्तीपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घर से निकला था सब्जी खरीदने

समस्तीपुर के जितवारपुर चांदनी चौक में सब्जी खरीदने गए युवक गुड्डू कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर फरार हो गए। युवक हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bihar

24-Jul-2025 09:00 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक के कृष्ण स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग इधर- उधर भागने लगे। दरअसल जिस जगह पर युवक को गोली मारकर हत्या की गयी है वह सब्जी बाजार है। 


युवक अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए निकला था। सब्जी बाजार पहुंचते ही अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सदर अस्पताल ले गयी जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


मृतक की पहचान हसनपुर जितवारपुर निवासी राम नंदन राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था। वह बाजार पहुंचा ही था कि अपराधियों ने दनादन तीन गोली मार दी और कुछ देर के बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी।  


ड्डू की हत्या क्यों की गई और किसने इस वारदात को अंजाम दिया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक का विवाद कई लोगो से चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही वह एक आपराधिक मामले में जमानत पर छूट कर बाहर आया था। जेल से आने के बाद उसकी बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।