JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar revenue officers : फर्जी दफ्तर खुलवाकर वसूली कराने वाले CO- कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब अंचल अधिकारियों को लिखित में देना होगा...उनके यहां नहीं चल रहा निजी कार्यालय Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; बाल-बाल बची जान Bihar Health System: भगवान भरोसे बिहार का हेल्थ सिस्टम! लापरवाही के कारण महीनों से बंद पड़ा करोड़ों की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट; कोरोना काल में बना था जीवन रक्षक Police Transfer Order: पुलिस महकमे में बड़ा पुलिस फेरबदल: इंस्पेक्टर रामसेवक रावत बने सदर थाने के नए थानाध्यक्ष, एसपी का आदेश Bihar assembly election : NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू का सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं को मिलेगा मेहनत का पुरस्कार Bihar news : चिराग पासवान की पार्टी का नेता गिरफ्तार, नाबालिग के किडनैपिंग-रेप के आरोप में कार्रवाई; पुलिस ने लड़की को किया बरामद
24-Sep-2025 08:46 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के कई ठिकानों पर आज बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप विवेकानंद पर लगा है।
आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के सत्यापन पश्चात् श्री विवेकानंद विद्युत अधीक्षण अभियंता, समस्तीपुर द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर अवैध तरीके से आय के ज्ञात स्त्रोतों 2,74,00,000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख) रूपये की तुलना में काफी अधिक 4,87,30,343/- (चार करोड़ सतासी लाख तीस हजार तीन सौ पैतालीस) रूपये मूल्य की परिसम्पति अर्जित करने जो उनके वैध आय से करीब 77.84% अधिक है।
इसके आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या-27/2025, दिनांक 23.09.2025 अन्तर्गत धारा-13 (2) सहपठित धारा-13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि0-1988 (यथा संशोधित-2018) दर्ज कर श्री विवेकानंद विद्युत अधीक्षण अभियंता, समस्तीपुर के (1). सा०-ग्राम-संठी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान स्थित पैतृक आवास (2). कुंटी कुटीर, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला के पास, थाना-नगर, जिला-सिवान अवस्थित निवास (3). ग्राम रसीदचक, थाना-हुसैनगंज, जिला-सिवान अवस्थित निवास (4). अभियुक्त श्री विवेकानंद का फ्लैट नंबर-601, ब्लॉक-ई, काश्यप ग्रीन सिटी, कोथवों, दानापुर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना अवस्थित निवास (5). अभियुक्त श्री विवेकानंद का वास्तु विहार, फेज-1, रोड नंबर-8, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर अवस्थित किराया का आवास तथा (6). अभियुक्त श्री विवेकानंद, विद्युत अधीक्षण अभियंता का नार्थ बिहार, पावर डिस्ट्रीब्यूसन कम्पनी लिमिटेड, समस्तीपुर के कार्यालय कक्ष पर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आज दिनांक 24.09.2025 को छापामारी एवं तलाशी की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
विवेकानंद वर्ष 2009 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर दिनांक 13.03.2009 को योगदान दिये थे। सरकारी सेवा के क्रम में वे सहरसा, दलसिंगसराय, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, रोहतास पटना एवं समस्तीपुर आदि जगहों पर NBPDCL/SBPDCL कार्यालयों में पदस्थापित रहे है। विवेकानंद, पिता-ललन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ग्राम-संठी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान के मूल निवासी है। सिवान मे लक्ष्मीपुर, आंदर ढ़ाला के समीप कुंती कुटीर नामक मकान है। इसके अतिरिक्त सिवान शहर के समीप रसीदचक थाना हुसैनगंज, जिला-सिवान में एक चार मंजिला मकान इन्होंने खरीद रखा है। गोरखपुर एवं वाराणसी (उ0प्र) में इनके द्वारा भू-खण्ड क्रय किये जाने की सूचना है। समस्तीपुर में शॉपिंग मॉल में भी निवेश की सूचना है।
विवेकानंद द्वारा HDFC बैंक में मेसर्स आद्या इंटर प्राइजेज एवं मेसर्स ग्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवेलपर्स के नाम पर जो बैंक खाता खोला गया है, उसमें उनकी पत्नी श्रीमती बॉबी का पैन कार्ड नं० जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त HDFC बैंक में संधारित ललन सिह पिता-मुरली सिंह के खाताएवं विसर्जन सिंह, पिता-मुरली सिंह, खाता में विवेकानंद का मोबाईल नं० एवं ईमेल आई०डी० जुड़ा हुआ है। इन बैंक खातों में श्री विवेकानंद के पदस्थापन स्थल से बड़ी मात्रा में नगद / UPI के माध्यम से राशियों जमा करायी गयी है, जिन्हें बाद में स्वयं, अपनी पत्नी अथवा खोले गये व्यसायिक प्रतिष्ठान के बैंक खातें में श्री विवेकानंद के द्वारा अंतरित किया गया है। पटना स्थित फ्लैट नंबर-601, ब्लॉक-ई, काश्यप ग्रीन सिटी निवास से जमीन संबंधित कागजात, बीमा के रसीद, बैंक खाते के डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वाहन के कागजात इत्यादि बरामद हुये है। सिवान स्थित भारतीय स्टेट बैंक में श्री विवेकानंद के पत्नी बॉबी के नाम पर एक लॉकर की भी सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी तलाशी ली जानी है। सिवान एवं समस्तीपुर स्थित आवास पर तलाशी जारी है। विस्तृत जानकारी तलाशी समाप्त होने के पश्चात दी जायेगी।