ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

समस्तीपुर में EOU की रेड, बिजली विभाग के इंजीनियर के पास 4 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा

समस्तीपुर में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के ठिकानों पर EOU की छापेमारी में 4 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।

बिहार

24-Sep-2025 08:46 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के कई ठिकानों पर आज बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप विवेकानंद पर लगा है। 


आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के सत्यापन पश्चात् श्री विवेकानंद विद्युत अधीक्षण अभियंता, समस्तीपुर द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर अवैध तरीके से आय के ज्ञात स्त्रोतों 2,74,00,000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख) रूपये की तुलना में काफी अधिक 4,87,30,343/- (चार करोड़ सतासी लाख तीस हजार तीन सौ पैतालीस) रूपये मूल्य की परिसम्पति अर्जित करने जो उनके वैध आय से करीब 77.84% अधिक है। 


इसके आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या-27/2025, दिनांक 23.09.2025 अन्तर्गत धारा-13 (2) सहपठित धारा-13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि0-1988 (यथा संशोधित-2018) दर्ज कर श्री विवेकानंद विद्युत अधीक्षण अभियंता, समस्तीपुर के (1). सा०-ग्राम-संठी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान स्थित पैतृक आवास (2). कुंटी कुटीर, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला के पास, थाना-नगर, जिला-सिवान अवस्थित निवास (3). ग्राम रसीदचक, थाना-हुसैनगंज, जिला-सिवान अवस्थित निवास (4). अभियुक्त श्री विवेकानंद का फ्लैट नंबर-601, ब्लॉक-ई, काश्यप ग्रीन सिटी, कोथवों, दानापुर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना अवस्थित निवास (5). अभियुक्त श्री विवेकानंद का वास्तु विहार, फेज-1, रोड नंबर-8, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर अवस्थित किराया का आवास तथा (6). अभियुक्त श्री विवेकानंद, विद्युत अधीक्षण अभियंता का नार्थ बिहार, पावर डिस्ट्रीब्यूसन कम्पनी लिमिटेड, समस्तीपुर के कार्यालय कक्ष पर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आज दिनांक 24.09.2025 को छापामारी एवं तलाशी की कार्रवाई प्रारंभ की गई।


विवेकानंद वर्ष 2009 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर दिनांक 13.03.2009 को योगदान दिये थे। सरकारी सेवा के क्रम में वे सहरसा, दलसिंगसराय, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, रोहतास पटना एवं समस्तीपुर आदि जगहों पर NBPDCL/SBPDCL कार्यालयों में पदस्थापित रहे है। विवेकानंद, पिता-ललन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ग्राम-संठी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान के मूल निवासी है। सिवान मे लक्ष्मीपुर, आंदर ढ़ाला के समीप कुंती कुटीर नामक मकान है। इसके अतिरिक्त सिवान शहर के समीप रसीदचक थाना हुसैनगंज, जिला-सिवान में एक चार मंजिला मकान इन्होंने खरीद रखा है। गोरखपुर एवं वाराणसी (उ0प्र) में इनके द्वारा भू-खण्ड क्रय किये जाने की सूचना है। समस्तीपुर में शॉपिंग मॉल में भी निवेश की सूचना है।


विवेकानंद द्वारा HDFC बैंक में मेसर्स आद्या इंटर प्राइजेज एवं मेसर्स ग्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवेलपर्स के नाम पर जो बैंक खाता खोला गया है, उसमें उनकी पत्नी श्रीमती बॉबी का पैन कार्ड नं० जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त HDFC बैंक में संधारित ललन सिह पिता-मुरली सिंह के खाताएवं विसर्जन सिंह, पिता-मुरली सिंह, खाता में विवेकानंद का मोबाईल नं० एवं ईमेल आई०डी० जुड़ा हुआ है। इन बैंक खातों में श्री विवेकानंद के पदस्थापन स्थल से बड़ी मात्रा में नगद / UPI के माध्यम से राशियों जमा करायी गयी है, जिन्हें बाद में स्वयं, अपनी पत्नी अथवा खोले गये व्यसायिक प्रतिष्ठान के बैंक खातें में श्री विवेकानंद के द्वारा अंतरित किया गया है। पटना स्थित फ्लैट नंबर-601, ब्लॉक-ई, काश्यप ग्रीन सिटी निवास से जमीन संबंधित कागजात, बीमा के रसीद, बैंक खाते के डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वाहन के कागजात इत्यादि बरामद हुये है। सिवान स्थित भारतीय स्टेट बैंक में श्री विवेकानंद के पत्नी बॉबी के नाम पर एक लॉकर की भी सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी तलाशी ली जानी है। सिवान एवं समस्तीपुर स्थित आवास पर तलाशी जारी है। विस्तृत जानकारी तलाशी समाप्त होने के पश्चात दी जायेगी।