ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट पूर्व मध्य रेल की बड़ी परियोजना: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से झाझा के बीच बनेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी व्यवस्था; तीन राज्यों के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए.. Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी व्यवस्था; तीन राज्यों के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए..

कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल

समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर रामबालक पासवान का शादी समारोह में डांसर और शराब पीते लोगों के बीच बैठा वीडियो वायरल हो गया है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद यह दृश्य कई सवाल खड़े करता है। डिप्टी मेयर ने इसे साजिश बताई है।

बिहार

04-Dec-2025 07:49 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामबालक पासवान का डांसर के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही डिप्टी मेयर के बगल में बैठे कुछ लोग शराब पीते और शराब की बोतल लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। 


यह वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में एक शादी समारोह का यह वीडियो बताया जा रहा है, जहां उपमेयर रामबालक पासवान अतिथि के रूप में पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी मेयर ने इस संबंध में मीडिया को सफाई दी है। 


वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शादी समारोह में नर्तकियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था। जहां लगे चेयर में सबसे आगे बैठ उपमेयर रामबालक पासवान के साथ बगल में पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। तभी इसी दौरान एक डांसर उनके पास पहुंचकर भोजपुरी गीत 'कमरिया गोले गोले' गाने पर डांस करने लगती है, हालांकि डिप्टी मेयर अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं।  उनके पीछे और बगल से कुछ लोग डिस्पोजल गिलास में शराब डालते हुए नजर आते हैं। वही एक व्यक्ति जो शराब परोस रहा था, वो भोजपुरी गाना बजते ही शराब की बोतल लेकर नाचने लगा। वही पर डिप्टी मेयर भी बैठे हुए थे। कुछ देर बाद उपमेयर ने अपने पर्स से 200 रुपए निकालकर डांसर के दूसरे साथी को देते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है, शराब पीना और बेचना सख्त मना है। ऐसे में शराबबंदी वाले राज्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब का इस तरह से सेवन करना और बगल में प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले लोगों की उपस्थिति कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। 


इस बाबत डिप्टी मेयर ने कहा कि चार दिन पूर्व  वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में एक शादी समारोह में गए थे। जहां पर गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। तब एक महिला डांसर उनके बगल में आकर बैठ गई। वह 500 की डिमांड कर रही थी, जबकि उनके पास सिर्फ 200 रूपये ही थे। जिसे वह देना चाह रहे थे, लेकिन वह नहीं ली।  अगल-बगल लोग शराब का सेवन कर रहे थे, जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद शराबबंदी में शराब सेवन पर उनकी तरफ से इसे रोकने की क्या कोशिश की गयी? इस सवाल पर रामबालक पासवान ने कहा कि वे एक जन प्रतिनिधि है, इसलिए चाहकर भी खुलेआम शराब सेवन का विरोध अथवा पुलिस को सूचित नहीं कर पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि धूमिल करने की नीयत से ही किसी  ने साजिश के तहत यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।