Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी
16-May-2025 10:23 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: समस्तीपुर परिवार न्यायालय में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां पत्नी के मेंटेनेंस केस में आरोपी को उपस्थित नहीं कराने के मामले में दो पुलिस पदाधिकारी को कोर्ट ने पांच घंटे तक डिटेन कर दिया हालांकि बाद में दोनों पुलिस पदाधिकारी से बॉन्ड लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस पदाधिकारी को डिटेल किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फैमिली कोर्ट में वकील और अन्य लोगों की भी जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि सतमलपुर वारिसनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नोशर बीवी ने मुफस्सिल थाने के मोहनपुर के मोहम्मद सोनू से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन हो गई और दोनों अलग रहने लगे। नौशर बीवी ने साल 2017 में फैमिली कोर्ट में परिवार दायर किया। जिस मामले में लंबे दिनों तक फरार रहने के बाद मोहम्मद सोनू की गिरफ्तारी हुई।
वह अपनी पत्नी नौशर बीवी को साथ रहने और पूरा मेंटेनेंस करने की बात पर बेल आउट हुआ था लेकिन जेल से निकलने के बाद नौशर बीवी को रखना तो दूर खर्चा भी नहीं दे रहा था। जिसके बाद नौशर बीवी फैमिली कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने पांच हजार रुपया महीना उसे मेंटेनेंस के रूप में देने का आदेश जारी किया था लेकिन राशि वह जमा नहीं कर रहा था। इसके बाद कोर्ट ने मुफस्सिल पुलिस को वारंट भेजा लेकिन वारंट पर काम नहीं हो पाया।
कोर्ट ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद को इस मामले में समन किया लेकिन समन का भी कोई जवाब नहीं दिया। बाद में कोर्ट ने इस मामले में डीएसपी को भी नोटिस भेजा लेकिन उसे और से भी कोई जवाब नहीं मिल पाया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों पदाधिकारी के खिलाफ वारंट जारी किया। वारंट को लेकर आज मोहम्मद सोनू के साथ दोनों पुलिस पदाधिकारी को फैमिली कोर्ट पहुंचे। नाराज न्यायाधीश ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजने की बात कही और पांच घंटे तक हिरासत में रखा।
पीड़ित महिला के बकील ने बताया कि कोर्ट से समन और नोटिस के बावजूद न आरोपी मोहम्मद सोनू को पुलिस उपस्थित कर रही थी और ना ही दोनों पुलिस पदाधिकारी कोर्ट के सामने उपस्थित हो रहे थे। आज जैसे ही दोनों पदाधिकारी कोर्ट के सामने आए जज ने उन्हें जेल भेजने की बात कही हालांकि इस दौरान मोहम्मद सोनू ने महिला के सभी मेंटेनेंस के एक लाख बीस हजार रुपया जमा भी कर दिया।