ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के तुर्की गांव में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने कहा..'अब बदलाव महिलाओं की ताकत से होगा' Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

Bihar News: लखनऊ हादसे में समस्तीपुर की मां-बेटी की मौत, बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी थी आग

Bihar News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई, जिसमें बिहार के मां-बेटी की मौत हो गई है.

Bihar News

15-May-2025 03:47 PM

By First Bihar

Bihar News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे बिहार को झकझोर दिया। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर अचानक आग लग गई, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत मधेपुर गांव की मां-बेटी भी शामिल हैं।


बस हादसे में मरने वालों में लख्खी देवी (55), समस्तीपुर, बिहार, सोनी देवी (26) लख्खी देवी की बेटी, देवराज (3 वर्ष), साक्षी कुमारी (2 वर्ष), और मधुसूदन (21 वर्ष) शामिल है। वहीं, हसनपुर के मधेपुर गांव में जैसे ही गुरुवार सुबह हादसे की खबर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। मृतका के बेटे दीपक महतो ने बताया कि उसने बुधवार को अपने पिता अशोक महतो उर्फ रामप्रकाश महतो, मां लख्खी देवी, बहन सोनी देवी और भांजे आदित्य को मुसरीघरारी से दिल्ली जाने वाली बस में दोपहर ढाई बजे चढ़ाया था।


रात में सभी से बात भी हुई थी, लेकिन सुबह उसकी मां और बहन की मौत की खबर आई। पूरा परिवार मां के इलाज के सिलसिले में मुगलसराय जा रहा था। रास्ते में वे इलाहाबाद में कुछ रिश्तेदारों के यहां रुकने वाले थे। लख्खी देवी का ढाई महीने पहले पेट का ऑपरेशन हुआ था और चेकअप के लिए यह यात्रा जरूरी थी। साथ में बड़ी बहन अर्चना देवी, जो मुगलसराय में रहती हैं, के घर पर भी रुकने की योजना थी।


अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे अचानक बस में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग 'गियर बॉक्स' में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर से भी लपटें नजर आ रही थीं। बस में लगभग 80 से 90 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। कई यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कांच तोड़कर निकाला गया, लेकिन कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए।


घटना के समय सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस का इमरजेंसी डोर (आपातकालीन द्वार) नहीं खुला, जिससे लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके। यह लापरवाही यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुई। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस ने बस मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है, और बस कंपनी की लापरवाही की जांच भी की जा रही है।