ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Bihar Land Survey: बिहार में फर्जी अंचल कार्यालय का पर्दाफाश, 10 बोरी जमीन के असली कागजात जब्त, 10 साल से चल रहा था फेक ऑफिस

Bihar Land Survey: बिहार के समस्तीपुर में फर्जी अंचल कार्यालय का पर्दाफाश हुआ है। कई सालों से चल रहे इस फर्जी अंचल कार्यालय से 10 बोरी से ज्यादा जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं।

Bihar Land Survey

19-Feb-2025 09:24 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Bihar Land Survey:  समस्तीपुर में फर्जी अंचल कार्यालय का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। मोहिउद्दीननगर प्रखंड की करीमनगर पंचायत के मोगलचक में एक निजी मकान में चलाए जा रहे अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम विकास पांडेय ने छापेमारी की है। छापेमारी में एसडीएम ने अंचल और जमीन से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। छापेमारी के बाद भू -अभिलेखों के धंधे से जुड़े बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।


इस समानांतर अंचल कार्यालय से 10 बोरी से ज्यादा कागजात बरामद किये गये हैं। जिनका मजिस्ट्रेट की देखरेख में सीजर लिस्ट तैयार किया जा रहा है। इनमें शुद्धि पत्र, हल्का से संबंधित दाखिल खारिज पंजी, खतियान, रजिस्टर टू के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, 22250 रुपये नकद,कंप्यूटर, प्रिंटर शामिल हैं। 


करीब दो दशक से यह फर्जी कार्यालय संचालित हो रहा था। एसडीओ विकास पांडेय ने बताया कि अब तक जो कागजात मिले हैं और जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसके अनुसार साल 2005 तक के अधिकांश मूल दस्तावेज और कागजात इस फर्जी अंचल कार्यालय में मिले हैं। जानकारी के अनुसार साल 2005 में किसी राजस्वकर्मी की मिलीभगत से अंचल कार्यालय के सभी मूल कागजात उमेश राय को उपलब्ध कराए गए थे। तब से यह फर्जी अंचल कार्यालय चल रहा था और आज यहां अभिलेख व दस्तावेजों की संख्या इतनी हो गई है जितनी मूल अंचल कार्यालय के पास भी नहीं है। 


बरामद दस्तावेजों में कई ऐसे दस्तावेज भी शामिल हैं जो अंचल कार्यालय के पास उपलब्ध  नहीं  हैं और लंबे समय से उन अभिलेखों को ढ़ूंढ़ा जा रहा है। इस कार्यालय में विधिवत कंप्यूटर और प्रिंटर की सहायता से सभी प्रकार के दस्तावेज तैयार किए जाते हैं। कार्यालय से कई प्रकार के मुहर भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि यहां जमीन की जमाबंदी, दाखिल खारिज, भूमि का परिमार्जन, राजस्व रसीद काटने, जमीन का रसीद, पुराना खतियान उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2005 तक के रजिस्टर- टू भी इस फर्जी अंचल कार्यालय से बरामद किए गए हैं।


आपको बता दें कि कार्यालय में सभी कार्य कराने के लिए नगद और ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था है। यह राशि फर्जी अंचल कार्यालय संचालित करने वाले धंधेबाज उमेश राय के बैंक खाते में जमा होती थी। पिछले दो दशक से संचालित हो रहे इस फर्जी अंचल कार्यालय में सभी कागजात व दस्तावेज तैयार किए जाते हैं जो अंचल कार्यालय द्वारा उपलब्ध होते हैं।