केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल
24-Jun-2025 08:16 AM
By First Bihar
Bank Robbery: बिहार के समस्तीपुर में 7 मई 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की काशीपुर शाखा में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। इस वारदात में 10 करोड़ रुपये के गहने और 15 लाख रुपये नकद लूटे गए थे। पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई में मां-बेटी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 447 ग्राम लूटा हुआ सोना (लगभग 45 लाख रुपये की कीमत), एक पिस्टल, गोलियां, लूट में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं।
इस डकैती का मास्टरमाइंड रमेश कुमार झा निकला जो 'युवा क्रांतिकारी मोर्चा' नामक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है , पुलिस ने किया खुलासा, जिसने बैंक से 23 लाख का गोल्ड लोन लिया था और चुकाने में असमर्थ होने पर लूट की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि रमेश झा ने बैंक के चेकर से मिलीभगत कर अपने गहनों का मूल्यांकन बढ़वाकर 23 लाख रुपये का लोन लिया था। जब बैंक ने लोन चुकाने का दबाव डाला, तो उसने डकैती की योजना बनाई।
रमेश ने अपने साथियों को बताया कि बैंक में भारी मात्रा में सोना रखा है। 7 मई को आठ-नौ अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया, लॉकर तोड़े और 45 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। SDPO संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रमेश के 2 साथी अभी भी फरार हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड रमेश झा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, वैशाली की अनुराधा कुमारी और उनकी मां फुलपरी देवी और देसरी थाना क्षेत्र के दीपक सोनार इत्यादि शामिल हैं। दीपक मुंशी समस्तीपुर कोर्ट में क्लर्क के रूप में काम करता था। उसने बताया कि रमेश के कहने पर डकैती की गई। लूट के बाद रमेश दीपक के साथ रजरप्पा मंदिर, दिल्ली और जालंधर गया, जहां वह कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। लूटा गया सोना अखिलेश राय उर्फ गोलू की ससुराल से बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही मास्टरमाइंड कर्मवीर समेत चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कर्मवीर पर 2 लाख का इनाम था। बरामद 447 ग्राम सोने के अलावा, पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, चार गोलियां और एक कार भी जब्त की है। SDPO पांडेय ने बताया कि अपराधी दलसिंहसराय में एक और ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर ली।