ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में

सहरसा में दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक और सेटिंग कराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। महिला सिपाही समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, मुख्य सरगना फरार है।

bihar

21-Jan-2026 10:24 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहाँ पुलिस ने दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने की साजिश का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।


 पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहूआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। बनगांव पुलिस ने इस सूचना के आधार पर इलाके में वाहनों और लोगों की जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्धों की गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ। गहन पूछताछ और सत्यापन में सामने आया कि ये लोग बुधवार को होने वाली दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने और सेटिंग करने की फिराक में थे। 


पुलिस की सक्रियता के कारण ये लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। 


सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की निवासी है और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उसके पति बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हैं, जहाँ के तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, कुल चार लोग हिरासत में हैं। एसपी हिमांशु ने स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पूरे मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। उक्त मामले में फिलहाल छापेमारी चल रही है, वहीं जाँच भी जारी है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।