ब्रेकिंग न्यूज़

'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन

सासाराम: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को लेकर भागा दो बच्चों का बाप, 4 महीने बाद शव लेकर घर पहुंचा, क्या है पूरा मामला जानिए?

सासाराम के तिलौथू थाना क्षेत्र में युवती रूबी कुमारी की संदिग्ध स्थिति में हत्या का मामला सामने आया है। चार महीने से लापता रही युवती का शव मिलने के बाद परिजनों ने बजरंगी कुमार पर हत्या का आरोप लगाया। आरोपी गिरफ्तार।

Bihar

26-Aug-2025 04:45 PM

By RANJAN

SASARAM: इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहांं तिलौथू थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतका के परिजनों का कहना है कि दो बच्चों का बाप होने के बावजूद बजरंगी उनकी नाबालिग बेटी को लेकर भाग गया था। अब शव को लेकर घर पहुंचा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के महेशडीह की रहने वाली रूबी कुमारी को कोईडीही के रहने वाले बजरंगी कुमार राम चार महीना पहले शादी की नीयत से अपने साथ लेकर चला गया था। फिर अचानक रूबी के शव को लेकर वह अपने गांव पहुंचा और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जबकि बजरंगी पहले से दो बच्चों का बाप है। उधर इस घटना के बाद मृतका रूबी के परिजन बजरंगी के घर कोईडीही गांव पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिए। 


पुलिस ने रूबी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मौके से भाग रहे बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि बजरंगी का वर्ष 2017 में ही बेबी देवी से शादी हुई थी। जिसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद बजरंगी ने अपने गांव के बगल की रूबी कुमारी नामक एक नाबालिक लड़की को लेकर भाग गया था। उसे नासरीगंज के खिरियाओं स्थित अपने बहन के घर में रखे हुए था। मृतका रूबी कुमारी की माता श्रद्धा देवी का आरोप है कि दो दिन पहले रूबी ने फोन कर बताया था कि बजरंगी दो लाख रुपए अपने मायके से लाने के लिए दबाव बना रहा है। 


रूबी अपनी मां से बजरंगी के लिए दो लाख मांग रही थी। लेकिन गरीबी के कारण इतना रुपया देना संभव नहीं था। आरोप है कि जब पैसे देने से इनकार किया गया तब बजरंगी ने उसकी पुत्री रूबी की हत्या कर शव को लेकर अपने गांव कोईडीही पहुंच गया। जब उन लोगों को सूचना मिली तो वे लोग भी जब बजरंगी के घर पहुंचे तो बजरंगी वहां से भाग खड़ा हुआ, मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन बजरंगी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उधर बजरंगी की पहली पत्नी बेबी देवी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्हें विशेष जानकारी नहीं है। उनके दो बच्चे हैं उसी की देखरेख में वह व्यस्त रहती हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


इस मामले में के डेहरी के DSP 2 वंदना मिश्रा ने बताया की तिलौथू थाना क्षेत्र में एक लड़की की हत्या की बात सामने आई है. सूचना सत्यापन किया गया। घटनास्थल पर पुलिस दलबल के साथ पहुंची तो बजरंगी कुमार के घर के बाहर एक महिला का शव पाया गया। जिसके बाद शव की पहचान की गयी। फिर इसके बाद FSL टीम को मौके पर बुलाया गया और FIR दर्ज की गई। डेहरी के डीएसपी 2 बंदना मिश्रा ने बताया कि बजरंगी कुमार मृतका बेबी कुमारी को साथ लेकर पिछले 4 महीने से लापता था। वंदना मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति बजरंगी को तिलौथू थाना क्षेत्र के निमिया डीह चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है।