ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

Bihar News: नोखा में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 अगस्त को, कार्यक्रम की सफलता को लेकर JDU महासचिव 'सेतु' ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने नोखा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जेडीयू महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन  नोखा बिहार राजनीति  नीतीश सरकार योजनाएं  महिला रोजगार योजना बिहार  मुफ्त बिजली योजना बिहार  सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार  जेडीयू ओम प्रकाश सिंह सेतु

29-Aug-2025 05:01 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने सभी विस क्षेत्रों में सम्मेलन का निर्णय लिया है. सभी सहयोगी दल के नेताओं का संयुक्त कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है. 30 अगस्त को नोखा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जदयू  के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने आगामी 30 अगस्त को नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोखा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क चलाया. 

जेडीयू महासचिव 'सेतु' ने बताया कि नोखा प्रखंड के हथिनी, तिलई, बराव, मेयारी, सोतवा, बाजार, राजपुर, मौना, नसरीगंज सहित कई गांव में संपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की. जेडीयू महासचिव ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  बिहार सरकार  और केंद्र  सरकार के कई मंत्री  के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण देकर मिसाल कायम की है.

उन्होंने कहा की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हर परिवार की  हमारा नेता  ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. नीतीश सरकार चुनाव से पहले हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.सितंबर 2025 में यह राशि खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।.राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू कर दी है.

इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के लिए कुल 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.पहली किस्त के रूप में महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई है. जिसका लाभ  लोगों को मिल रहा है.बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है जिससे बुजुर्गों दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को सीधा लाभ  मिल रहा है.कहा कि गांव गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधा पहुंचाई  गयी है.मौके पर मंटु सिंह, वीपीन सिंह, रणधीर सिंह,जोगिन्दर चौधरी, नीरज सिंह, आनंद कुमार सिंह, गोविंद सिंह, राम दयाल कुशवाहा सही एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.