बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
12-May-2025 10:31 PM
By First Bihar
ROHTAS: रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र स्थित बारह पत्थर मोहल्ला में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इस घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए — एक 13 वर्षीय बालक और एक युवक, जो शादी में वेटर का काम कर रहा था। दोनों को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
शादी की खुशी में चली गोली, मासूम और वेटर हुए शिकार
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब बसंत चंद्रवंशी की पुत्री की शादी हो रही थी। बारात के स्वागत और समारोह के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। फायरिंग की चपेट में आकर पड़ोस में रहने वाला 13 वर्षीय धर्मराज कुमार और शादी समारोह में वेटर का काम कर रहे शुभम सोनी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों के हाथ में गोली लगी है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शादी का माहौल कुछ ही पलों में अफरातफरी और चीख-पुकार में बदल गया।
फायरिंग करने वाला फरार, दो हिरासत में
फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डेहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एहतियातन शादी वाले घर से दुल्हन के भाई पिंटू चंद्रवंशी और मनीष चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार किसका था, किसने फायरिंग की और क्या यह लापरवाही थी या जानबूझकर किया गया कृत्य। पुलिस का मानना है कि फायरिंग किसी मेहमान या रिश्तेदार द्वारा की गई है, जिसकी पहचान जल्द की जाएगी।
हर्ष फायरिंग पर सख्ती, प्रशासन अलर्ट पर
बिहार में पहले भी कई बार शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग के चलते जानमाल का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे आयोजनों में फायरिंग पर प्रतिबंध की अपील की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यदि फायरिंग करने वाले की पहचान हो जाती है, तो उस पर आर्म्स एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।