बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
24-Dec-2025 04:57 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्णिया के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में आज बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव “SPORTIVA–2025” का आयोजन हुआ। यह प्रोग्राम अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि कटिहार सदर के वर्तमान विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय ध्वज का अनावरण किया गया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। खिलाड़ियों द्वारा खेल शपथ, मशाल प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेल दिवस की औपचारिक घोषणा के साथ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में कक्षा 6, 8, 9, 11 के बालक एवं बालिका वर्ग हेतु 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कक्षा 3 के लिए 60 मीटर दौड़, कक्षा 5 के लिए बाधा दौड़ (हर्डल रेस) तथा कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए मास ड्रिल का आयोजन किया गया।
नन्हे विद्यार्थियों के लिए नर्सरी वर्ग की बेबी हर्डल रेस, यूकेजी की फ्रॉग रेस, एलकेजी की जलेबी रेस तथा प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल्टी में गेंद एकत्र करना (कक्षा 1), गोइंग टू स्कूल रेस (कक्षा 2) एवं लेग रेस (कक्षा 4) जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की ई-मैगज़ीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं योग प्रदर्शन ने दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की। कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मास ड्रिल ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 4×100 मीटर रिले रेस (कक्षा 8, 9 एवं 11 – हाउस वाइज) बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की गई। खेल भावना को और अधिक सशक्त बनाने हेतु अभिभावकों के लिए 100 मीटर दौड़ (पुरुष अभिभावक), पासिंग द पिलो (महिला अभिभावक) तथा विद्यालय स्टाफ के लिए म्यूजिकल चेयर (महिला स्टाफ) एवं 100 मीटर दौड़ (पुरुष स्टाफ) का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में विशेष आनंद एवं सहभागिता का वातावरण बनाया।
विभिन्न चरणों में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। सम्पूर्ण आयोजन खेल भावना, अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व क्षमता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त उदाहरण रहा।हमारे विद्यालय के दो छात्र राष्ट्रीय स्तर पर स्विमिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिए,तीरंदाजी में भी राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की छात्रा सौम्या कुमारी ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।इसी क्रम में कियारा गोलेछा एवं यहवी गोलेछा ने राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। SPORTIVA–2025 ने यह संदेश दिया कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है।










