ब्रेकिंग न्यूज़

chaityi chath 2025: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य घर से भाग कर प्रेमी-युगल ने मंदिर में रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से परिजन थे नाराज, 4 साल से चल रहा था अफेयर Patna crime : पटना के भूतनाथ रोड पर दहशत! एक हफ्ते में तीन लूट, पुलिस बेखबर? Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ?

chaiti chhath : पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में नहीं चलेंगे कोई भी वाहन; जानिए क्या है इसके कारण

chaiti chhath : तीन मार्च दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे और चार मार्च को आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे या यातायात सामान्य होने तक कारगिल चौक से दीदारगंज तक वाहन नहीं जाएंगे

chaiti chhath

02-Apr-2025 07:33 AM

chaiti chhath :लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का आज दूसरा दिन है। आज खरना पूजा के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास करेंगी। ऐसे में छठ पूजा को लेकर पटना में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। जिससे छठ व्रती को घाट जाने में समस्या का सामना नहीं करना पड़े। 


जानकारी के मुताबिक, चैती छठ पर पटना के अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक आम वाहन नहीं चलेंगे। जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। पर्व को लेकर तीन और चार मार्च को सात-सात घंटे कई मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन मार्गों पर छठ व्रतियों के वाहनों के आवागमन की छूट होगी। 


वहीं, जिला प्रशासन के छठ व्रतियों के वाहन खड़े करने के लिए घाटों को समीप 13 पार्किंग तय की है। एंबुलेंस व आपातकालीन वाहन को प्रतिबंध से अलग रखा गया है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 60 स्थानों पर 125 यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के अलावा 300 से अधिक पुलिसकर्मी की तैनात की जाएगी। इस दौरान वाहनों को हटाने के लिए छह क्रेन भी लगाई जाएंगी।


तीन मार्च दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे और चार मार्च को आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे या यातायात सामान्य होने तक कारगिल चौक से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर आम वाहन का परिचालन नहीं होगा। सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों पार्किंग के लिए खजांची रोड से पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज परिसर में जा सकेंगे। इस दौरान गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यू बाईपास से धनकी मोड़ व बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर पार्किंग में जा सकेंगे।


इधर,जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलम्बर से गायघाट तक दोनों फ्लैक में सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और पार्किंग की अनुमति भी नहीं होगी। जेपी सेतु पूर्वी घाट गेट नंबर-93 एवं 92 घाट पर जाने वाले वाहनों को जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब खड़ा कराया जाएगा। अटल पथ से जेपी सेतु से सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहन नहीं चलेंगे। इस सड़कों पर वाहनों के खड़ा करने की भी अनुमति नहीं होगी। छठ व्रतियों के वाहन 3:30 बजे जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे। वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी लेन में होगी।


पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट (दीघा) पार्किंग बनाई गई है। वहां से गाड़ी लगाकर श्रद्धालु पैदल घाटों पर जाएंगे। आकस्मिक वाहनों को अशोक राजपथ और रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु होते हुए सोनपुर की ओर भेजा जाएगा।