ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Success Story: बिहार के सौरभ को अमेजन ने दिया 1.2 करोड़ का पैकेज, बीटेक के छात्र ने ऐसे लिखी सफलता की कहानी

Success Story: बिहार के अररिया निवासी छात्र को अमेजन ने 1.2 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. बीटेक की पढ़ाई कर रहे सौरभ ने यह सफलता कैसे हासिल की, जानिए..

Success Story

05-Apr-2025 12:42 PM

By First Bihar

Success Story: बिहार के अररिया के रहने वाले छात्र सौरव शक्ति को अमेजन कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। वह वर्तमान में आईआईटी धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं और फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं। 


यह जॉब ऑफर अमेजन जापान द्वारा ऑफ कैंपस दिया गया है, और सौरव की जॉब पोस्टिंग जापान की राजधानी टोक्यो में होगी। एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिलने पर सौरव के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, खासकर फारबिसगंज में उनके घरवालों के बीच।


सौरव की मां, रानी कुमारी, को जब कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी मिली, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। सौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं, और उनके दोनों छोटे भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सौरव ने बताया, "मेरी इंटर तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई थी। जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद मैंने 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया। पढ़ाई पूरी होने से पहले ही अच्छी नौकरी मिल गई, जिसके कारण पूरा परिवार और शुभचिंतक बहुत खुश हैं।"


सौरव ने बताया है कि उनका प्लेसमेंट नॉर्वे की एक एनर्जी कंपनी में भी हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अमेजन में भी आवेदन किया। अमेजन जापान ने उनका चार राउंड का इंटरव्यू लिया, जो दिसंबर से जनवरी तक चला। इसके बाद, उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए ऑफर लेटर भेजा गया। 


सौरव ने यह भी बताया कि आईआईटी धनबाद ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है, और वहां के शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि वह उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। उनका लक्ष्य जापान में दो-तीन साल काम करने के बाद भारत लौटकर यूपीएससी की तैयारी करने का है। आईआईटी में उनके रूममेट को भी लंदन में अच्छा पैकेज मिला है। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद सौरभ मई में अपने गांव लौटेंगे और फिर अगस्त से सितंबर के बीच जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।